फेक AI वीडियो पर विद्या बालन ने फैंस को दिया अलर्ट, कहा - इस तरह की मांग से मेरा कोई मतलब नहीं

स्कैम अलर्ट करते हुए विद्या बालन ने अपने फैंस को उनके फेक वीडियो से दूर रहने की सलाह दी है. विद्या ने कहा कि उनका इस वीडियो से कुछ लेना देना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फेक AI वीडियो पर विद्या बालन ने फैंस को दिया अलर्ट
नई दिल्ली:

जबसे लोगों ने एआई वीडियो का गलत इस्तेमाल शुरू किया है, तबसे हंगामा मच गया है. बॉलीवुड में अब तक कैटरीना कैफ से लेकर रश्मिका मंदाना तक इसका शिकार हो चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस विद्या बाला का भी फेक एआई वीडियो वायरल हुआ और उसे देखकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लोगों को चेतावनी दी है. विद्या ने इस फेक वीडियो पर तुरंत एक्शन लेते हुए इसे शेयर किया और अपने फैंस को चेताया है कि वो ऐसे किसी वीडियो पर भरोसा ना  करें.

फैंस को किया अलर्ट

विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फेक वीडियो की एक क्लिप शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लोगों को इस फेक वीडियो को लेकर अलर्ट किया है. विद्या ने लिखा है -  'इस समय सोशल मीडिया और वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मैं नजर आ रही हूं. मैं क्लेरिफाई करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई-जनरेटेड और फेक हैं.

वेरिफाई करने की अपील

विद्या ने अपने फैंस को इस बारे में बताते हुए लिखा है - इस तरह के वीडियो  को बनाने में मेरा कोई हाथ नहीं है और इस वीडियो में किए जा रहे दावों से मेरा कोई मतलब नहीं है. विद्या ने लिखा है  - इस वीडियो को बनाने में या इसके प्रमोशन में मेरा कोई हाथ नहीं है. मैं इस तरह के वीडियो को बनाने को प्रमोट नहीं करती हूं. उन्होंने लिखा कि वो किसी भी तरह से इसका समर्थन नहीं करती हैं और  वीडियो में किए गए किसी भी दावे के लिए वो जिम्मेदार नहीं हैं.विद्या ने कैप्शन में लिखा है कि इस वीडियो में जो मांग की गई है, मेरा उनका यानी एक्ट्रेस का कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि इससे उनके काम या विचार शेयर नहीं होता है. विद्या ने रिक्वेस्ट की है कि किसी भी तरह की जानकारी को शेयर करने से पहले उसे वेरीफाई जरूर करना चाहिए और इस तरह के भ्रम पैदा करने वाले एआई फेक वीडियो के कंटेंट से सबको सावधान रहना चाहिए.

Featured Video Of The Day
World Cup Final से पहले भारतीयों की फेवरिट बनी Jemimah, South Africa को धूल चटाएगी Indian Team?
Topics mentioned in this article