रणवीर सिंह की तस्वीरों पर FIR दर्ज करने वालों को विद्या बालन ने बताया 'खाली लोग', एक्टर के फोटोशूट पर कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के लिए यह फोटोशूट करवाया. लेकिन रणवीर सिंह को यह फोटोशूट करवाना भारी पड़ गया है. उनके इस न्यूड फोटोशूट के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रणवीर सिंह, विद्या बालन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के लिए यह फोटोशूट करवाया. लेकिन रणवीर सिंह को यह फोटोशूट करवाना भारी पड़ गया है. उनके इस न्यूड फोटोशूट के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई सितारे अभिनेता के फोटोशूट का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन ने भी रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का सपोर्ट किया है. साथ ही अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वालों को लेकर बड़ी बात कही है. 

हाल ही में विद्या बालन एक बुक के इवेंट में पहुंची. इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुईं. रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वालों को लेकर विद्या बालन ने कहा है कि वह खाली लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि किसी मर्द ने यह फोटोशूट पहली बार नहीं करवाया है. विद्या बालन ने कहा, 'इसमें क्या दिक्कत है? यह पहली बार है जब किसी मर्द ने ऐसा कुछ किया है. हम भी अपनी आंखों से देख लेने दो.'

विद्या बालन को रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर अपनी राय दी है, जिसमें कहा गया है कि रणवीर ने अपनी तस्वीरों के जरिए महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इस पर दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, 'शायद उनके पास करने के लिए ज्यादा काम नहीं है और इसलिए वे अपना सारा समय इन सब पर खर्च कर रहे हैं. अगर आपको यह पसंद नहीं है (तस्वीरें) अखबार बंद करें, या इसे फेंक दें, जो आप चाहते हैं वह करें, एफआईआर का चक्कर क्यों?

Darlings फिल्म को लेकर आलिया भट्ट ने NDTV से कही ये बात

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News