विद्या बालन ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट Photo, कैप्शन में कही गहरी बात...

विद्या बालन (Vidya Balan) ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट किया है.उन्होंने फोटो के कैप्शन में कुछ विशेष बातें कही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विद्या बालन (Vidya Balan) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

विद्या बालन (Vidya Balan) को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बहुत पसंद है. एक्ट्रेस अपनी पोस्ट के जरिए खूब ध्यान खींचती हैं. विद्या बालन (Vidya Balan) हमेशा ही अपने पोस्ट के जरिए लोगों तक गहरी से गहरी बात को आसान भाषा में समझाने का प्रयास करती है. ऐसी ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है. विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. फोटो में वो काले रंग के कपड़ो में कुर्सी पर बैठी हुई हैं. विद्या फोटो कैप्शन देते हुए कह रही हैं ' मुझे काले और सफेद रंग की दुनिया अच्छी नही लगती, सिर्फ फोटो अच्छी लगती हैं'.  

विद्या बालन (Vidya Balan) की कही गई यह चंद लाइनें, जिंदगी की गहराई को दर्शाती हैं कि सुख और दुख तो आता जाता रहता है लेकिन अपने अंदर, खुशी की किरण बरकरार रखना ही इंसान की सबसे बड़ी खासियत है. भले ही तस्वीरें सिर्फ काले और सफेद रंग की हो लेकिन अपने अंदर की दुनिया बेहद रंगीन होनी चाहिए. उन्होंने इस फोटो के जरिए जिंदगी के फलसफे को बड़ी ही खूबसूरती और आसान भाषा से बता दिया. 

Advertisement

विद्या बालन (Vidya Balan) द्वारा पोस्ट किए गए इस फोटो और उसके कैप्शन्स को फैन्स बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उनकी फिल्म शकुंतला देवी में दमदार परफॉरमेंस को भी लोगों ने खूब सराहा था. बता दें, इसके बाद अब विद्या बालन जल्द ही फिल्म 'शेरनी'  में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वह वन-विभाग की अधिकारी बन कर, मानव और जानवर के मुठभेड़ को बड़ी ही चतुराई और स्थिरता से हल करती हुई नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article