विद्या बालन ने 'शेरनी' में रोल के लिए की जोरदार तैयारी, बोलीं- पुरुषों की दुनिया में पुरुष होने की जरूरत नहीं...

विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शेरनी (Sherni) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. जानें फिल्म में अपने रोल को लेकर विद्या बालन ने कैसे की तैयारी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विद्या बालन (Vidya Balan) ने यूं की 'शेरनी' की तैयारी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्म ‘शेरनी (Sherni) को लेकर खास सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह फिल्म खास इसलिए है क्योंकि इस फिल्म में विद्या बालन फॉरेस्ट अफसर के किरदार में नजर आ रही हैं. विद्या बालन के इस अंदाज को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी फिल्म 'शेरनी' की तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा,'मैं वास्तव में कुछ वन अधिकारियों (Forest Officer) से मिली ताकि यह समझ सकूं कि इस काम को किस तरह अंजाम दिया जाता है.'

विद्या बालन (Vidya Balan Movie) की 'शेरनी' अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की कहानी एक महिला वन अधिकारी की असामान्य नौकरी और उनकी शादी के माध्यम से नेविगेट करते हुए उनके सफर को दर्शाती है. विद्या बालन ने इस फिल्म के बारे में कहा, 'मैं वास्तव में कुछ वन अधिकारियों से यह समझने के लिए मिली थी कि उनकी नौकरी में क्या शामिल है ...जिसमें एक वन अधिकारी बनने के लिए ट्रेनिंग, विभिन्न पोस्टिंग और उनके सामने आने वाली चुनौतियों से जुड़ी स्टडी आती है. इस काम की प्रकृति ऐसी है कि यह कई बार शारीरिक रूप से कठिन और खतरनाक भी हो सकती है, इसलिए पारंपरिक रूप से इस पेशे को पुरुष प्रधान रखा गया, लेकिन  इसके परे महिला अधिकारियों ने साझा किया कि कैसे वे पितृसत्तात्मक मानसिकता के आसपास अपना रास्ता तय करती हैं. यह सब बहुत शानदार था.' 

Advertisement
Advertisement

विद्या बालन ने कहा, 'विन्सेंट के बारे में मुझे जो पसंद है वह यह है कि वह कम बोलने वाली महिला है और फिर भी वह जिस चीज में विश्वास करती है उसके लिए खड़े होने का साहस रखती है...इसलिए आपको आक्रामक होने या पुरुषों की दुनिया में पुरुष होने की जरूरत नहीं है, आप एक महिला की तरह रह सकती हैं और फिर भी अपना रास्ता खोज सकती हैं.' विद्या बालन के साथ-साथ शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे नाम अहम किरदार में नजर आएंगे, जो इस काहानी को और भी रोमांचक रूप देंगे. प्राइम मेंबर्स 'शेरनी' को 18 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article