विद्या बालन की ये 5 फिल्में एक बार देखी तो नहीं करेगा बीच में छोड़ने का मान, आखिरी वाली में तो है तगड़ा सस्पेंस

विद्या बालन ने मंजुलिका और परिणीता बनकर बॉलीवुड पर राज किया है. उनकी कुछ खास फिल्मों को आईएमडीबी पर जबरदस्त रेटिंग मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विद्या बालन की ये 5 फिल्में एक बार देखी तो नहीं करेगा बीच में छोड़ने का मान, आखिरी वाली में तो है तगड़ा सस्पेंस
इन फिल्मों के दम पर विद्या ने मनवाया है एक्टिंग का लोहा
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में पहुंची विद्या बालन ने कम ही समय में अपनी एक शानदार पहचान बनाई है. विद्या बालन को हमेशा ही एक शानदार और टैलेंटेड एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता है. विद्या ने हमेशा फिल्मों में चैलेंजिंग रोल स्वीकार किए हैं. उनके रोल हमेशा ही मजबूत और जबरदस्त रहे हैं. विद्या ने यूं तो भूल भुलैया और परीणिता जैसी शानदार फिल्में दी हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. चलिए आज विद्या बालन की ऐसी ही पांच फिल्मों की बात करें जो उनके करियर की टॉप फाइव फिल्में गिनी जाती हैं. आईएमडीबी ने भी इन फिल्मों को शानदार रेटिंग दी है.

विद्या बालन की जबरदस्त फिल्में

इनमें नंबर एक पर है फिल्म कहानी. सन 2012 में आई फिल्म कहानी एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर है जिसमें विद्या बालन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में विद्या बालन एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में दिखी थी जो अपने पति के गायब होने पर उसे खोजने कोलकाता आती है. यहां आने के बाद उनकी लाइफ और फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट आते हैं.इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी थी.  नंबर दो पर है लगे रहो मुन्ना भाई. 2006 में आई इस फिल्म में विद्या ने संजय दत्त के साथ मिलकर शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इस फिल्म में  विद्या आरजे बनती हैं जो बुजुर्ग लोगों के आशियाने को बचाने का काम करती हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.0 की रेटिंग दी थी.

ये फिल्में भी एक से बढ़कर एक

2011 में आई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका ने एक रिपोर्टर का किरदार निभाया था. मशहूर जेसिका लाल हत्याकांड के ऊपर बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को 7.2 की रेटिंग मिली थी.  इसी साल आई फिल्म द डर्टी पिक्चर ने देश भर में तहलका मचा दिया था. साउथ की बोल्ड एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का किरदार निभाकर विद्या ने अपने आलोचकों के मुंह बंद कर डाले थे. इस फिल्म को भी 7.2 की रेटिंग मिली थी. इससे एक साल पहले आई फिल्म इश्किया में विद्या ऐसे किरदार में थी जो काफी ट्रिकी तरीके से दो ठगों को बेवकूफ बनाती है. इस फिल्म को आईएमडीबी से 7.3 की रेटिंग मिली थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: Deputy CM Vijay Sinha ने गोपाल खेमका के परिजनों से की मुलाकात