Viduthalai 2 Trailer: हाथ में हंसिया, आंख में खून, लौट आया साउथ का एंग्री यंग मैन, ट्रेलर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Viduthalai 2 Trailer: तमिल फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एलरेड कुमार निर्मित और वेत्रिमारन निर्देशित फिल्म 'विदुथलाई पार्ट 2' 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें अभिनेता विजय सेतुपति, सूरी, मंजू वारियर और भवानी श्री नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Viduthalai Part 2 Trailer: विजय सेतुपती की विदुथलाई पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Viduthalai Part 2 Trailer: महाराजा और जवान फेम एक्टर विजय सेतुपती की फिल्म विदुथलाई पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को वेत्रीमारन ने डायरेक्ट किया है. इसका ट्रेलर बहुत ही कमाल है. विजय सेतुपती को फिल्म में हंसिया से जोरदार अंदाज में एक्शन करते हुएओ देखा जा सकता है. विदुथलाई पार्ट 1 पिछले साल रिलीज हुआ था. फिल्म को खऊब पसंद किया गया था, और फिल्म में विजय सेतुपती और सूरी की एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया था. अब एक बार फिर दोनों धुरंधर एक्टरों की वापसी हो गई है और ट्रेलर में ही तूफान का आगाज दिख रहा है.

एलरेड कुमार निर्मित और वेत्रिमारन निर्देशित फिल्म Viduthalai Part 2 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें अभिनेता विजय सेतुपति, सूरी, मंजू वारियर और भवानी श्री नजर आएंगे. विदुथलाई 2 में म्यूजिक इलयाराजा का है. निर्देशक वेत्रिमारन ने कहा, 'फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है. फिल्म की सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप जिस बात पर विश्वास करें दूसरे उस पर आंख मूंदकर विश्वास करें. हमने फिल्म दिसंबर 2020 में ही शुरू कर दी थी. लगभग चार साल हो गए.'

Viduthalai Part 2 Trailer

Advertisement

Viduthalai Part 2 के एक्टर ने विजय सेतुपति ने कहा, 'सूरी जैसे एक्टर के साथ काम करना एक बड़ा मौका था. उन्होंने अद्भुत अभिनय किया है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसके सफल होने का दावा केवल वेत्रिमारन ही कर सकता है. हमने उन्हें एक भी दिन थका हुआ नहीं देखा.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: असम की खदान में अब भी फंसे मज़दूर कब बाहर आएंगे? | News@8