VIDEO: हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप पर उतरीं सुष्मिता सेन, अदाएं और नजाकत देख फैंस बोले- 'कुछ भी कहो, अलग ही...'

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में येलो लहंगा पहने रैंप पर वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. लैक्मे फैशन वीक के इस वीडियो में आर्या एक्ट्रेस की अदाएं और नजाकत देख फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Lakme Fashion Week के रैंप पर उतरीं सुष्मिता सेन

नई दिल्ली:

Sushmita Sen at Lakme Fashion Week: सुष्मिता सेन एक बार फिर वर्क मोड में आ गई हैं. जहां हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर "क्विक लाइव सेशन" के साथ फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी थी तो वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके रैंप वॉक की झलक ने फैंस का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस शनिवार को लैक्मे फैशन वीक में अनुश्री रेड्डी के लिए शोस्टॉपर बनीं थीं, जिसकी वीडियो देखकर फैंस उनके सपोर्ट में रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते दिख रहे हैं.  

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में येलो लहंगा पहने रैंप पर वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. लैक्मे फैशन वीक के इस वीडियो में आर्या एक्ट्रेस की अदाएं और नजाकत देख फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ''हार्ट अटैक झेलने के बाद काम पर लौटीं. काम करती रहें.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''ब्रह्मांड़ सुंदरी.'' तीसरे ने लिखा, ''कुछ भी कहो, अलग ही पर्सनैलिटी है इनकी.'' चौथे ने लिखा, ''उफ्फफफफ कितनी ग्रेसफुल हैं.'' इसके साथ ही फैंस ने हार्ट इमोजी की पोस्ट पर बहार लगा दी है. 

Advertisement

बता दें, सुष्मिता सेन ने इस महीने की शुरुआत में फैंस को हैरान कर दिया था. दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. इस खबर से फैंस को गहरा झटका लगा है. 

Advertisement