VIDEO: रिंग में वर्ल्ड चैंपियन की अनदेखी इन लेडी पहलवान को पड़ी महंगी, पड़े तड़ातड़ चांटे

डब्ल्यूडब्ल्यूई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वर्ल्ड चैंपियन किस तरह साथी रेस्लर के मुंह पर तड़ातड़ चांटे जमा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में चले जोरदार चांटे
नई दिल्ली:

हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई में वीमेन रेसलिंग के मुकाबले में जापान की पेशेवर पहलवान इय़ो स्काई ने खिताब जीतने के बाद एक और कारनामा कर डाला है. इयो स्काई ने खिताबी बेल्ट जीतने के बाद मैट पर बहस कर रही दूसरी खिलाड़ी बियांका बेलेयर और हारने वाली खिलाड़ी रेहा रिप्ले को असलियत में थप्पड़ जड़ दिए. इस वीडियो को देखकर दुनिया भर के लोग चौंक गए हैं कि आखिर क्यों खिताब जीतने के बाद भी इयो स्काई को ऐसा करना पड़ा. अब मामला खुला है तो मैट पर रेफरी से बहस करने वाली रेहा ने माफी मांगी है. बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के सारे मैच और शो 1 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर देखे जा सकेंगे.

डब्ल्यूडब्ल्यूई के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खिताब जीतने के बाद इयो स्काई अपनी खिताबी बेल्ट लेकर साइड में खड़ी हैं और इंतजार कर रही हैं कि वो सेलिब्रेट करें. इस दौरान रेहा और दूसरी खिलाड़ी बेलेयर के बीच बहस होने लगी. लोगों का ध्यान इन दोनों पर चला गया. स्काई ने इस बहस को रोकने की कोशिश की लेकिन ये लोग नहीं रुके. ऐसे में गुस्से में आकर स्काई ने बेलेयर और रेहा दोनों को थप्पड़ मारकर गिरा दिया.

डब्ल्यूडब्ल्यूई की इस शॉकिंग घटना के बारे में कहा जा रहा है कि रेहा का आरोप है कि अगर बेलेयर रिंग में नहीं होतीं तो वो आसानी से स्काई को हरा सकती थी. रेहा ने कहा कि अगर बेलेयर ने उनका फोकस भंग नहीं किया होता तो वो चैंपियन बन गई होती. बेलेयर ने कहा कि वो मुकाबले में लड़ने के लिए उतरी थीं, वो बस देखना चाहती थी कि लड़ाई कैसे हो रही है. इन दोनों की बहस से परेशान होकर स्काई का गुस्सा सातवें आसामान पर पहुंचा औऱ वो इन दोनों को मारने के लिए उतारू हो गईं.

डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में इस मार पिटाई को देखकर फैंस स्काई के दुख को समझ पा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्काई को संयम रखना चाहिए था. वहीं लोगों को लग रहा है कि बेलेयर ने जानबूझकर इस हरकत के जरिए स्काई और रेहा के बीच दोस्ती तोड़ने की कोशिश की है. हालांकि बाद में रेहा ने इस मामले पर माफी मांगी है लेकिन इसके बाद भी इन दोनों की दोस्ती में आई दरार को भरने में समय लगेगा. मैट पर इस थप्पड़ कांड के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report
Topics mentioned in this article