VIDEO: 30 साल पहले ही अक्षय-सलमान की हीरोइन ने बता डाला था आखिर कैसे बॉलीवुड से अच्छी होती हैं साउथ की फिल्में

लहरें टीवी ने एक्ट्रेस नगमा का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है. इस इंटरव्यू में नगमा से सवाल होता है कि वो साउथ इंडियन सिनेमा और हिंदी सिनेमा में क्या अंतर देखती हैं. जिसके जवाब में नगमा कहती हैं कि दोनों ही तरह की फिल्मों में बड़ा अंतर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की फिल्में क्यों बन रही हैं हिंदी फिल्मों से बेहतर
नई दिल्ली:

जब से पैन इंडिया मूवी का चलन बढ़ा है. तब से ही साउथ इंडियन सिनेमा, नॉर्थ इंडियन सिनेमा यानी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भारी पड़ रहा है. फिर वो चाहें मसाला फिल्मों की बात हो या फिर बात हो कंटेंट से भरपूर फिल्म की. साउथ सिनेमा हर मामले में आगे साबित हो रहा है. जिसके बाद से ये बहस कई बार होती है कि अब हिंदी फिल्मों के पास कुछ नहीं बचा है. लेकिन ऐसा क्यों हैं, इस बारे में एक्ट्रेस नगमा ने कई साल पहले ही खुलासा कर दिया था. उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस नगमा बता रही हैं कि क्यों साउथ इंडियन सिनेमा, हिंदी सिनेमा से एकदम अलग है.  

नगमा ने बताया अंतर

लहरें टीवी ने एक्ट्रेस नगमा का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है. इस इंटरव्यू में नगमा से सवाल होता है कि वो साउथ इंडियन सिनेमा और हिंदी सिनेमा में क्या अंतर देखती हैं. जिसके जवाब में नगमा कहती हैं कि दोनों ही तरह की फिल्मों में बड़ा अंतर है. उनके मुताबिक साउथ इंडियन सिनेमा ज्यादा प्रोफेशनल होता है. वहां प्रोजेक्ट्स तयशुदा समय पर शुरू होते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि साउथ इंडियन सिनेमा में क्वालिटी वर्क बहुत ज्यादा होता है. वहां के बड़े आर्टिस्ट एक समय पर एक ही फिल्म करते हैं. जिसकी वजह से उनका डिडेकेशन ज्यादा होता है. 

Advertisement

हिंदी फिल्मों की कमी

नगमा ने कहा कि नॉर्थ इंडियन सिनेमा में ये सीनियरिटी कम नजर आती है. यहां आर्टिस्ट शिफ्ट में काम करते हैं. जिस वजह से वो कम डेडिकेशन के साथ काम करता है. और सारी फिल्मों में एक ही जैसा परफॉर्म करता है. नगमा ने कहा कि साउथ की फिल्मों में काम करने का पेस ज्यादा होता है. आपको बता दें कि नगमा ने बागी मूवी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उनका डेब्यू सलमान खान के साथ हुआ था. इसके बाद भी वो कई हिट फिल्मों में नजर आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: अबकी बार Arvind Kejriwal पर Rahul Gandhi के हमलावर अंदाज से किसको फायदा होगा?