Vidaamuyarchi Public Review: दो साल बाद पर्दे पर लौटे अजित कुमार, जानें कैसी है विदामुयार्ची

Vidaamuyarchi Public Review: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साउथ एक्टर अजित कुमार ने पर्दे पर वापसी की है. उनकी फिल्म विदामुयार्ची सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vidaamuyarchi Social Media Review: दो साल बाद पर्दे पर लौटे अजित कुमार
नई दिल्ली:

Vidaamuyarchi Social Media Review: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साउथ एक्टर अजित कुमार ने पर्दे पर वापसी की है. उनकी फिल्म विदामुयार्ची सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से अजित कुमार की यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म 1997 की अमेरिकी फिल्म ब्रेकडाउन का हिंदी रीमेक है. विदामुयार्ची में अजित कुमार एक बार फिर से शानदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने रिएक्शन दिया है और बताया है कि अजित कुमार की यह एक्शन फिल्म कैसी हैं. 

यहां देखें विदामुयार्ची का सोशल मीडिया रिव्यू:-


विदामुयार्ची का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है. इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा, अर्जुन, आरव और रेजीना कसानदरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. एक्शन पैक्ड ड्रामा सीन्स के साथ विदमुयार्ची में अजीत और त्रिशा के किरदारों के बीच एक टूटती हुई शादी देखने को मिलती है. वहीं आगे यह देखने के लिए कि क्या चीजें बेहतर होती हैं, वे अज़रबैजान चले जाते हैं... लेकिन तकदीर उनके लिए कुछ और ही करती दिख रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Gaza पर होगा America का कब्जा? बता रहीं हैं Kadambini Sharma | Israel | Hamas | Donald Trump