आलिया भट्ट के होश उड़ाने आ गया 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', जिगरा को बड़ी टक्कर देगी राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक बार फिर से राजकुमार राव का कॉमेडी अंदाज देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक बार फिर से राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का कॉमेडी अंदाज देखने को मिल रहा है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में उनके साथ पहली बार तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर में दोनों का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की यह फिल्म आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म जिगरा के साथ दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में 15 अगस्त की तरह इस दशहरा पर भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच घमासान होने वाला है. 

इतना ही नहीं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और जिगरा के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेटैय्यन भी रिलीज हो रही है. ऐसे में एक बार फिर से यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दशहरा पर कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करती हैं. बात करें फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के ट्रेलर की तो इस फिल्म में लंबे समय बात मलिका शेरावत भी नजर आएंगी. जो लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इसके अलावा विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में विजय राज और राजकुमार राव का कॉमेडी अंदाज हर किसी के दिल को जीत लेगा. 

इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर के अंदर अन्य कलाकार भी शानदार अंदर आ रहे हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि आखिरा बार राजकुमार राव फिल्म स्त्री 2 में नजर आए हैं. उनकी यह फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. स्त्री 2 राजकुमार राव के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?