कंगना रनौत जब मणिकर्णिका में झांसी की रानी बनकर आईं तो सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग, डायरेक्शन और वीएफएक्स को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे. कंगना का मामला तो अब ठंडा पड़ गया लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया जिसने छावा स्टार विक्की कौशल पर सवाल उठा दिए हैं. 600 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन कर चुकी छावा में विक्की ने असली नहीं नकली घोड़े के बल पर जीतीं जंगें? राहुल चौहान नाम के एक एक्स यूजर ने अपने पेज पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में आप देखेंगे कि सेट पर एक तरफ से पटरी पर कैमरा दौड़ रहा था और कैमरा के पीछे विक्की कौशल एक नकली घोड़े पर सवार आगे बढ़ रहे थे. नकली घोड़ा दिख तो बिल्कुल असल लग रहा था लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद फिल्म से जुड़े पब्लिक के सेंटिमेंट जरूर ढीले पड़ गए होंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो कंगना का फैन बताने वाले एक शख्स ने शेयर किया.
इस पर कमेंट कर राहुल ने साफ किया कि वह छावा को ट्रोल नहीं कर रहे बल्कि उनका मकसद ये बताना है कि फिल्म में क्लोजअप शॉट किस तरह लिए जाते हैं. दुनियाभर में इसी तरह काम होता है चाहे वो ग्लैडिएटर हो, नेपोलियन या गेम ऑफ थ्रोन्स लेकिन मूवी माफिया ने मणिकर्णिका को नुकसान पहुंचाने के लिए इस बात पर खूब ट्रोल किया था. एक शख्स ने कमेंट किया विक्की की बात को इसलिए नहीं उछाला गया क्योंकि उसने खुद को कंगना से कम्पेयर नहीं किया था.