कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' को लेकर विक्की कौशल की कही बड़ी बात, वाइफ की फिल्म को बताया- 'पागलपन'

पत्नी कैटरीना की इस फिल्म को देखने के बाद विक्की ने इंस्टाग्राम पर फिल्म फोन भूत की समीक्षा की. विक्की सोमवार को मुंबई में फिल्म फोन भूत के प्रीमियर में कैटरीना के साथ पहुंचे, जहां फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जैकी श्रॉफ और नीलिमा अज़ीम भी मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' को लेकर विक्की कौशल की कही बड़ी बात
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, फिल्म को लेकर एक्ट्रेस प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस बीच विक्की कौशल ने एक स्क्रीनिंग में इस फिल्म को देखा और इसकी जमकर तारीफ भी की. पत्नी कैटरीना की इस फिल्म को देखने के बाद विक्की ने इंस्टाग्राम पर फिल्म फोन भूत की समीक्षा की. विक्की सोमवार को मुंबई में फिल्म फोन भूत के प्रीमियर में कैटरीना के साथ पहुंचे, जहां फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जैकी श्रॉफ और नीलिमा अज़ीम भी मौजूद थे.

विक्की ने फिल्म को बताया पागलपन

फिल्म देखने के बाद विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फोन भूत का पोस्टर शेयर किया और अपने अंदाज में फिल्म की समीक्षा की. उन्होंने लिखा, ‘फुल फ्रंट फुट पे आके मस्ती और पागलपन है ये फिल्म, जाइए, अपने आस-पास के सिनेमाघरों में और खूब हंसे'. विक्की के इस पोस्ट पर ईशान और सिद्धांत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.  

Vicky Kaushal post
Photo Credit: instagram

इन फिल्मों में दिखेंगी कैटरीना

बता दें कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म फोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को थियेटर्स में रिलीज होने जा रही है. कैटरीना के फैन इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फोन भूत के बाद, कैटरीना फिल्ममेकर मनीष शर्मा की फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी, फिल्म दिवाली 2023 के आसपास रिलीज होने वाली है. कैटरीना के पास विजय सेतुपति के साथ श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस भी है और साथ ही वह एक एक्शन फिल्म में भी नजर आने वाली हैं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases