साथ फिल्म करने के बावजूद विक्की कौशल ने इस एक्टर से नहीं की बात, अब उसी एक्टर से पर्दे पर करेंगे फाइट

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह छत्रपति संभाजी महाराज का रोल कर रहे हैं. वहीं छावा में विक्की कौशल को टक्कर दिग्गज एक्टर अक्षय खन्ना देने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साथ फिल्में करने के बाद भी विक्की कौशल ने इस एक्टर से नहीं की बात
नई दिल्ली:

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह छत्रपति संभाजी महाराज का रोल कर रहे हैं. वहीं छावा में विक्की कौशल को टक्कर दिग्गज एक्टर अक्षय खन्ना देने वाले हैं. इस फिल्म में वह मुगल शहंशाह औरंगजेब के किरदार में दिखाई देंगे. हाल ही में फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और विक्की कौशल ने अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की.इस दौरान उन्होंने अक्षय खन्ना और विक्की कौशल की जमकर तारीफ की है. 

लक्ष्मण ने जोर देकर कहा कि अक्षय ने औरंगजेब का किरदार निभाया है जो उल्लेखनीय है. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से अक्षय ने औरंगजेब का किरदार निभाया है, वह आपको डरा देगा. वह बहुत कम बोलते हैं, लेकिन अपनी आंखों से बहुत कुछ बताते हैं.' यह देखते हुए कि अक्षय आम तौर पर सिर्फ कुछ ही फिल्में करते हैं. लक्ष्मण ने उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए कैसे मनाया. निर्देशक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसके लिए बस अलीबाग में अक्षय खन्ना के घर जाना था. लक्ष्मण ने कहा, 'वह बहुत अच्छे इंसान हैं. हालांकि वह सिर्फ़ कुछ ही प्रोजेक्ट करते हैं, लेकिन जो भी करते हैं, पूरे दिल से करते हैं.'

Advertisement

लक्ष्मण ने खुलासा किया कि विक्की कौशल और अक्षय खन्ना शूटिंग से पहले कभी एक-दूसरे से नहीं मिले. उन्होंने कहा, 'जिस दिन उनका एक साथ सीन शूट किया जाना था, वह दिन था जब वे पहली बार एक-दूसरे से मिले और वह भी किरदारों के रूप में.' विक्की ने कहा कि शूटिंग से पहले उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अक्षय खन्ना से बातचीत नहीं की. एक्टर ने कहा, 'जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो हमने गुड मॉर्निंग या अलविदा या नमस्ते का भी नहीं कहा था. वह औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज था और हम सीधे सीन की शूटिंग में लग गए. विक्की कौशल के रूप में अक्षय खन्ना से कोई संवाद नहीं हुआ.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Tension बीच IPL 2025 एक सप्ताह के लिए स्‍थगित