विक्की कौशल की बैड न्यूज मेकर्स के लिए सच में बनी बैड न्यूज, अक्षय कुमार की सरफिरा की तरह बिक रहे हैं फ्री में टिकट

अब विक्की कौशल, तृप्ती डिमरी और एमी विर्क की फिल्म का यह हाल है कि बैड न्यूज की टिकट फ्री में बंट रही हैं. इस बात की जानकारी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने खुद दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैड न्यूज के बिक रहे हैं फ्री में टिकट
नई दिल्ली:

विक्की कौशल, तृप्ती डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी, लेकिन वीकेंड खत्म होते ही बैड न्यूज की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली. लेकिन अब विक्की कौशल, तृप्ती डिमरी और एमी विर्क की फिल्म का यह हाल है कि बैड न्यूज की टिकट फ्री में बंट रही हैं. इस बात की जानकारी करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने खुद दी है. 

धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए बताया है कि बैड न्यूज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट बुक माय शो में एक टिकट पर एक टिकट फ्री मिल रही है. हालांकि इसके लिए एक कोड इस्तेमाल करना होगा, जिसमें सभी टर्म एंड कंडीशन हैं. धर्मा प्रोडक्शन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

बैड न्यूज से पहले अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा के मेकर्स ने भी बाय वन गेट वन के जरिए टिकट बेची थीं. बता करें बैड न्यूज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस फिल्म में सोमवार 22 जुलाई को 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की. यह रविवार (21 जुलाई) को हुई कमाई से बहुत बड़ी गिरावट है जो 11.15 करोड़ रुपये थी. फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को भी अच्छा परफॉर्म किया था. 19 जुलाई को 8.3 करोड़ रुपये और 20 जुलाई को 10.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. वीकेंड के बाद हफ्ते के पहले दिन कमाई में गिरावट आना आम बात है लेकिन गिरावट का आंकड़ा काफी अहम है.

Advertisement

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan