रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ऑडियन्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है. ऑडियन्स को इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं ये उसपर खरी नहीं उतर पाई है. अब सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म अगले महीने की फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए मिल जाएगी.
इस दिन होगी रिलीज
वेट्टैयन ने पहले वीकेंड पर शानदार कमाई की थी मगर उसके बाद से इसकी कमाई धीरे-धीरे कम होती चली गई और ये सिनेमाघरों से हट चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो वेट्टैयन 7 नवंबर को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने जा रही हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
कॉलीवुड के एक ट्रेड एनालिस्ट ने कहा, वेट्टैयनके पास आठ सप्ताह की थिएटर विंडो नहीं है क्योंकि इसका हिंदी वर्जन मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ नहीं हुआ है, 99% तमिल फिल्मों की तरह, वेट्टैयन भी चार सप्ताह की विंडो का पालन करेगी, जिसका मतलब है कि यह 7 नवंबर को डिजिटल रूप से आने की बहुत संभावना है.
फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है, इसलिए ओटीटी की घोषणा रिलीज से एक या दो दिन पहले की जाएगी. वेट्टैयन में अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, दुशारा विजयन, मंजू वारियर, फहद फासिल, रितिका सिंह और रोहिणी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. लाइका प्रोडक्शंस के सुभास्करन द्वारा निर्मित, इस फिल्म के गाने अनिरुद्ध रविचंदर ने गाए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें रजनीकांत के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं. जिनकी शूटिंग में वो बिजी हैं. अब अगले साल उनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. फैंस रजनीकांत की फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही मूवी को लेकर एक्साइटेड हो जाते हैं.