Vettaiyan Hindi Trailer: अस्पताल से घर लौटे रजनीकांत तो अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वैट्टेय्यन का नया हिंदी ट्रेलर, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर तैयार

Vettaiyan Hindi Trailer: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के अस्पताल से लौटते ही सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के लिए वेट्टैयन का हिंदी ट्रेलर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vettaiyan Trailer In Hindi: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टेयन का ट्रेलर हिंदी में
नई दिल्ली:

Amitabh Bachchan Shared Vettaiyan Hindi Trailer: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेट्टैयन पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. लेकिन हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था. लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के साथ वेट्टैयन की नई झलक फैंस के साथ पेश की है, जिसे देखकर फैंस भी काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और फिल्म में दो सुपरस्टार होने से इसे ब्लॉकबस्टर बताते हुए दिख रहे हैं. 

ट्रेलर में एक बार फिर सुपरस्टार रजनीकांत पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका निभाते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि वेट्टैयन में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन न्याय और अन्याय की जंग लड़ते हुए नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पूरे 33 साल बाद बिग बी और रजनीकांत एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जिसके चलते यह फिल्म और खास बनती है. इसी  बीच ट्रेलर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, वेट्टैयन द हंटर आ गया है. इसे शेयर करते ही एक यूजर ने लिखा, 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले दोनों सुपरस्टार को अंधा कानून और गिरफ्तार जैसी कई फिल्मों में साथ देखा गया. जबकि आखिरी बार वह 1991 में रिलीज हुई फिल्म हम में एक साथ नजर आए थे. 

Advertisement

गौरतलब है कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत 30 सितंबर को अस्पताल में एडमिट हुए थे, जिसके बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगते हुए नजर आए. वहीं चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थलाइवा शुक्रवार को डिस्चार्ज हो गए, जिसके बाद उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन औऱ अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए पोस्ट शेयर किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Semi Final: भारत का दम... कंगारुओं का टूटेगा भ्रम!