मशहूर गायिका ‘बुलबुल-ए-पाकिस्तान’ नय्यारा नूर का निधन, दी गई अंतिम विदाई

71 वर्षीय मशहूर गायिका ‘बुलबुल-ए-पाकिस्तान’ नय्यारा नूर का रविवार को दक्षिणी पाकिस्तानी शहर में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिंगर नय्यारा नूर का निधन
नई दिल्ली:

सीमा के दोनों तरफ लाखों लोगों का दिल जीतने वालीं मशहूर गायिका ‘बुलबुल-ए-पाकिस्तान' नय्यारा नूर के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक शामिल हुए. भारत में जन्म लेने वाली 71 वर्षीय नूर का रविवार को दक्षिणी पाकिस्तानी शहर में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया. उनके परिवार में उनके पति और दो बेटे हैं. रविवार को डीएचए के इमामबर्ग यासरब में नूर को जनाजे की नमाज के बाद उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया गया.

‘द न्यूज' अखबार ने सोमवार को बताया कि दिग्गज हस्तियां, राजनेता, पत्रकार और संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. नय्यारा नूर के पति शहरयार जैदी ने संवाददाताओं को बताया कि नूर पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थीं. अखबार ने उनके पति के हवाले से कहा, ‘नूर की मृत्यु पूरे देश के लिए एक क्षति है, लेकिन ‘मेरा नुकसान अधिक' है.'

नय्यारा नूर ने 1971 में पाकिस्तानी टेलीविजन सीरियल से पार्श्व गायन की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने ‘घराना', ‘तानसेन' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी. फिल्म 'घराना' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका घोषित किया गया और ‘निगार' पुरस्कार से नवाजा गया. ‘डॉन' अखबार के मुताबिक, ‘‘उनकी प्रतिभा खुदा की इनायत थी. एक बार तराशे जाने के बाद, उन्होंने एक छात्र की तरह, अपनी कला को चमकाने के लिए लगन से काम किया.'

नूर को 2006 में ‘बुलबुल-ए-पाकिस्तान' के खिताब से नवाजा गया था. इसी वर्ष उन्हें “प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस पुरस्कार” से सम्मानित किया गया और 2012 तक, उन्होंने पेशेवर गायिकी को अलविदा कह दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles
Topics mentioned in this article