लोकप्रिय एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन, मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से थे पीड़ित

टीवी शो ‘स्वाभिमान’ और ब्लॉकबस्टर हिट ‘3 इडियट्स’ में काम कर चुके लोकप्रिय एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार सुबह मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. बाली के बेटे अंकुश ने बताया कि उनके पिता मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से पीड़ित थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोकप्रिय एक्टर अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली:

टीवी शो ‘स्वाभिमान' और ब्लॉकबस्टर हिट ‘3 इडियट्स' में काम कर चुके लोकप्रिय एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार सुबह मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. बाली के बेटे अंकुश ने बताया कि उनके पिता मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से पीड़ित थे, जो नसों और मांसपेशियों से संबंधित एक ऑटोइम्यून बीमारी थी, उन्हें इस साल की शुरुआत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अंकुश ने कहा कि इलाज के बाद उनके पिता का स्वास्थ सही चल रहा था, लेकिन सुबह करीब 4.30 बजे उनका निधन हो गया.

मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए. वह मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी से पीड़ित थे. दो-तीन दिनों से उनका मूड स्विंग हो रहा था. उन्होंने केयरटेकर से कहा कि वह वॉशरूम जाना चाहते हैं और बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वह बैठना चाहते हैं और वह फिर उठ नहीं सके.

बाली ने अपने करियर की शुरूआत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लेख टंडन के टीवी शो में सुपरस्टार शाहरुख खान के चाचा के रोल से किया था. बाद में वह पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य', ‘स्वाभिमान', ‘देस में निकला होगा चंद', 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन' और ‘पीओडब्ल्यू. - बंदी युद्ध के'. जैसे शो में नजर आए.

उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘सौगंध', ‘राजू बन गया जेंटलमैन', ‘खलनायक', ‘सत्या', ‘हे राम', ‘लगे रहो मुन्ना भाई', ‘3 इडियट्स', ‘रेडी', ‘बर्फी' शामिल हैं. ‘मनमर्जियां', ‘केदारनाथ', ‘सम्राट पृथ्वीराज' और ‘लाल सिंह चड्ढा' हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘अलविदा' है, जिसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे. बाली के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं.
 

Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India