Very Parivarik Season 2 Trailer: पंचायत के मेकर्स की वेरी पारिवारिक 2 का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा ससुर-बहू का कलेश

Very Parivarik Season 2 Trailer: पंचायत और कोटा फैक्टरी के निर्माताओं की वेब सीरीज वेरी पारिवारिक सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें सास बहू ही नहीं ससुर और बहू का कलेश भी होता देख सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Very Parivarik Season 2 Trailer: वेरी पारिवारिक सीजन 2 ट्रेलर
नई दिल्ली:

Very Parivarik Season 2 Trailer: इंडिया के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक द वायरल फीवर (टीवीएफ) ने अपने मच अवेटेड फैमिली कॉमेडी शो 'वेरी पारिवारिक' के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. पहले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, और अब यह शो और भी ज्यादा हंसी, मेटा मैडनेस और पारिवारिक हंगामे के साथ लौट रहा है. शो 9 मई को प्रीमियर होने जा रहा है, और हर हफ्ते नए एपिसोड्स रिलीज होंगे. टीवीएफ पंचायत जैसी सुपरहिट सीरीज दे चुका है और अब ग्राम चिकित्सालय भी ला रहा है. 

वेरी पारिवारिक सीजन 2 वहीं से शुरू होता है जहां वेरी पारिवारिक सीजन 1 खत्म हुआ था, शेली की कहानी अब शो के अंदर एक शो बनती जा रही है, जिससे हंसी और दिल को छूने वाले पल देखने को मिलेंगे. वेरी पारिवारिक सीजन 2 ट्रेलर में हमें उस अनोखे नरेटिव स्टाइल और इमोशनल उलझनों की एक झलक मिलती है, जिसने सीजन 1 को इतना हिट बना दिया था.

वेरी पारिवारिक सीजन 2 ट्रेलर

Advertisement

वेरी पारिवारिक वेब सीरीज के क्रिएटर और डायरेक्टर वैभव बंडू ने कहा, 'वेरी पारिवारिक का सीजन 2, द गॉडफादर (पार्ट 3) और सिंडलर्स लिस्ट से भी ज्यादा मजेदार है. मुझे थेरेपी लेने की सलाह दी गई थी, लेकिन मैंने इसके बजाय ये शो बना दिया. ट्रेलर का मजा लीजिए, ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और हमारे लोकल किसानों से लिया गया है.' टीवीएफ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसका ट्रेलर आ गया है.

Advertisement

टीवीएफ का अपना एक अलग ही यूनिवर्स है. 2024 टीवीएफ के लिए धमाकेदार साल रहा, सपने वर्सेज एवरीवन, वेरी पारिवारिक, पंचायत सीजन 3, कोटा फैक्टरी सीजन 3 और गुल्लक सीजन 4 जैसे शो ने लोगों के दिल ही नहीं जीते, बल्कि कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: लाइव रिर्पोटिंग के दौरान ब्लास्ट, NDTV रिपोर्टर की आंखों देखी