37 साल पहले आई इस फिल्म को देख आज भी डर जाते हैं लोग, पूरी स्टार कास्ट अब दिखती है ऐसी, चुड़ैल तो हो चुकी है गुमनाम

एक समय था जब हॉरर फिल्में बनाना बहुत मुश्किल काम था. उस दौर में एनिमेशन और ग्राफिक्स का ज्यादा सहारा नहीं था. फिर भी, डरावने सीन, साउंड और भयानक चेहरों के जरिए हॉरर का माहौल बनाया जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
37 साल पहले आई इस फिल्म को देख आज भी डर जाते हैं लोग
नई दिल्ली:

एक समय था जब हॉरर फिल्में बनाना बहुत मुश्किल काम था. उस दौर में एनिमेशन और ग्राफिक्स का ज्यादा सहारा नहीं था. फिर भी, डरावने सीन, साउंड और भयानक चेहरों के जरिए हॉरर का माहौल बनाया जाता था. ऐसी ही एक हॉरर फिल्म थी वीराना, जो 37 साल पहले सिनेमाघरों में आई थी. यह फिल्म अपने खास अंदाज से दर्शकों को डराने और रोमांचित करने में सफल रही थी. अब इस फिल्म को रिलीज हुए साढ़े तीन दशक बीत चुके हैं. इन सालों में फिल्म के कलाकारों की जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं, लेकिन फिल्म की चुड़ैल आज भी रहस्यमयी तरीके से गायब है.

कैसा है अब कलाकारों का लुक?
जनरल फैक्ट वर्ल्ड नाम के एक यूट्यूब चैनल ने वीराना के कलाकारों की ताजा तस्वीरें और जानकारी साझा की हैं. फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले हेमंत बिर्जे अब 59 साल के हैं. अभिनेत्री वैष्णवी 50 साल की हो चुकी हैं. डरावने किरदार में नजर आए राजेश विवेक का 2016 में निधन हो चुका है. खलनायक की भूमिका में दिखे गुलशन ग्रोवर 67 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. कुलभूषण खरबंदा अब 80 साल के हैं. विजेंद्र घाटगे 56 साल के हैं. हास्य किरदार निभाने वाले सतीश शाह 73 साल से ऊपर हो चुके हैं. अभिनेत्री रमा विज की उम्र अब 73 साल है. वहीं, फिल्म में खूबसूरत दिखीं शैला चड्ढा अब 63 साल से ज्यादा की हो चुकी हैं.

रहस्यमयी चुड़ैल का गायब होना
फिल्म में जास्मिन धुन्ना नाम की अभिनेत्री ने भी अहम किरदार निभाया था. उन्होंने अपने ग्लैमरस और डरावने अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा था. वीराना ने जास्मिन को रातोंरात मशहूर कर दिया था, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद वह अचानक गायब हो गईं. यूट्यूब चैनल ने उस समय की खबरों के हवाले से बताया कि जास्मिन की खूबसूरती उनकी मुसीबत बन गई थी. कहा जाता है कि फिल्म रिलीज के बाद वह अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गई थीं. इसके बाद वह कहां गईं, यह आज तक कोई नहीं जानता. उनकी गुमशुदगी आज भी एक अनसुलझा रहस्य बनी हुई है.

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst Update: बादल फटा, बहन खो गई...अब फोन भी बंद है | Jammu Kashmir