न्यायिक हिरासत में गए अल्लू अर्जुन तो फिल्मी सितारों ने दिया एक्शन, जानें किसने क्या कहा

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तार में ताजा खबर यह है कि कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुष्पा 2 के एक्टर को न्यायिक हिरासत पर भेजने के बाद फिल्मी सितारों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन की न्यायिक हिरासत पर फिल्मी सितारों ने दिया एक्शन
नई दिल्ली:

एक तरफ पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तार में ताजा खबर यह है कि कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुष्पा 2 के एक्टर को न्यायिक हिरासत पर भेजने के बाद फिल्मी सितारों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में रिएक्शन दे रहा है.

यहां पढ़ें अल्लू अर्जुन की न्यायिक हिरासत के बाद फिल्मी सितारों के रिएक्शन:-

आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें पता चला है कि संध्या सिनेमा हॉल ने इवेंट से दो दिन पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, जिस पर कथित तौर पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी. सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा एक लेटर सामने आ आया है. जिसमें संध्या सिनेमा हॉल ने दो दिसंबर को पुलिस को लेटर लिखा था, जिसमें चार दिसंबर के लिए सुरक्षा मांगी गई थी.

संध्या सिनेमा हॉल ने चिक्कडपल्ली के असिस्टेंट पुलिस ऑफिसर को लेटर में लिखा, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि संध्या 70 एमएम एक्स रोड हैदराबाद में सुरक्षा दी जाए. 4 दिसंबर को पुष्पा 2 रिलीज हो रही है. ऐसे में फैंस की काफी भीड़ मौजूद होगी. फिल्म के कलाकार, वीआईपी और प्रोडक्शन यूनिट फिल्म देखने के लिए आ रही है.' इसके अलावा लेटर में और भी जानकारी शेयर की गई है.  

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal के BJP नेताओं पर बड़े आरोप, बोले- 'पैसे और सोने की चेन बांट रहे'