बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने अलग अंदाज और स्टाइल से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. वो अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वरुण अकसर फैन्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि वह अपनी फिटनेस का लेकर काफी सजग हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी सॉन्ग 'Permission to Dance' पर डांस किया है.
वरुण धवन (Varun Dhawan) का डांस वीडियो
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण धवन (Varun Dhawan Dance) को अंग्रेजी सॉन्ग 'Permission to Dance' पर डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में उनके साथ 2 और लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके डांस स्टेप भी काफी शानदार लग रहे हैं. फैन्स उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर अब तक 174 हजार लाइक और 3,245 कमेंट भी आए चुके हैं.
वरुण धवन का करियर
वरुण धवन (Varun Dhawan) आखिरी बार 'कुली नंबर 1' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. हालांकि, यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. ये फिल्म गोविंदा की कुली नंबर वन का रीमेक थी, जिसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था. अब वरूण धवन जल्द ही भेड़िया फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा अरुण खेतरपाल की बायोपिक, जुग जुग जियो, रणभूमि जैसी फिल्मों में भी वो जल्द भी दिखाई देंगे.