इन दिनों बेबी जॉन की चर्चा काफी हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. बेबी जॉन साउथ की फिल्म थेरी का हिंदी रीमके हैं. थेरी में सुपरस्टार तलपति विजय मुख्य भूमिका में रहे थे और यह फिल्म हिट साबित हुई थी. लेकिन बेबी जॉन को अपने पहले दिन से कमाई करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म से वरुण धवन और सलमान खान के फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बेबी जॉन थेरी जितनी भी ओपनिंग नहीं कर पाई.
तलपति विजय की फिल्म थेरी साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उन्होंने इस फिल्म से अपने एक्शन से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. यही वजह है कि थेरी ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इतना ही नहीं थेरी हिंदी भाषा में यूट्यूब पर भी मौजूद है. वहीं अब बात करें थेरी के हिंदी रीमेक बेबी जॉन की तो इसने अपने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. इतना ही नहीं दूसरे फिल्म वरुण धवन की फिल्म काफी बुरा हाल होता हुआ दिखाई दे रहा है. बेबी जॉन ने दो दिन में सिर्फ 16 करोड़ रुपये की कमाई की है.
आपको बता दें कि बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो रोल में नजर आए हैं. वह फिल्म के आखिरी में एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं. फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. खास बात यह है कि वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ पहली बार काम कर रहे हैं.