वरुण धवन की रीमेक बेबी जॉन ने डूबोया ओरिजनल फिल्म का नाम, दो दिन में ही हो गया बंटाढार

इन दिनों बेबी जॉन की चर्चा काफी हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. बेबी जॉन साउथ की फिल्म थेरी का हिंदी रीमके हैं. थेरी में सुपरस्टार तलपति विजय मुख्य भूमिका में रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिस फिल्म की कॉपी है उसके जितनी भी ओपनिंग नहीं कर पाई बेबी जॉन
नई दिल्ली:

इन दिनों बेबी जॉन की चर्चा काफी हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. बेबी जॉन साउथ की फिल्म थेरी का हिंदी रीमके हैं. थेरी में सुपरस्टार तलपति विजय मुख्य भूमिका में रहे थे और यह फिल्म हिट साबित हुई थी. लेकिन बेबी जॉन को अपने पहले दिन से कमाई करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म से वरुण धवन और सलमान खान के फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बेबी जॉन थेरी जितनी भी ओपनिंग नहीं कर पाई. 

तलपति विजय की फिल्म थेरी साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उन्होंने इस फिल्म से अपने एक्शन से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. यही वजह है कि थेरी ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इतना ही नहीं थेरी हिंदी भाषा में यूट्यूब पर भी मौजूद है. वहीं अब बात करें थेरी के हिंदी रीमेक बेबी जॉन की तो इसने अपने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है. इतना ही नहीं दूसरे फिल्म वरुण धवन की फिल्म काफी बुरा हाल होता हुआ दिखाई दे रहा है. बेबी जॉन ने दो दिन में सिर्फ 16 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Advertisement

आपको बता दें कि बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो रोल में नजर आए हैं. वह फिल्म के आखिरी में एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं. फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. खास बात यह है कि  वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ पहली बार काम कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Delhi-Agra National Highway पर Mathura में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत | BREAKING News
Topics mentioned in this article