इस समय बॉलीवुड में स्टार किड्स का बोलबाला है, चाहे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम हो या शाहरुख खान की बेटी सुहाना हो, यह हमेशा ही सोशल मीडिया और मीडिया में छाए रहते हैं. लेकिन कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं जो मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन फिर भी पॉपुलैरिटी के मामले में यह सुहाना और पॉपुलैरिटी से पीछे नहीं है. इसी कड़ी में आइए आज हम आपको मिलवाते हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन से जो खूबसूरती में सारा, सुहाना को कड़ी टक्कर देती हैं. अंजिनी धवन की फोटो पर कमेंट करते हुए फैन्स ने उनकी तुलना स्पाइडर मैन फेम एक्ट्रेस जैंडेया से की है.
कौन है अंजिनी धवन
अंजिनी धवन वरुण धवन के कजिन ब्रदर सिद्धार्थ धवन और रीना धवन की बेटी है. अंजिनी का जन्म 4 अप्रैल 2000 को दिल्ली में हुआ था. उनका एक भाई करण धवन भी है.
अंजिनी धवन ने बतौर सहायक फिल्म निर्देशक 2020 में बनी फिल्म कुली नंबर-1 से अपने करियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं अंजिनी को डांस, पेंटिंग, कुकिंग और किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक है.
इस ब्लैक कलर की कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस में अंजिनी की तस्वीर खूब पसंद की गई थी, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं.
खूबसूरती में अंजिनी धवन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को बराबर की टक्कर देती हैं. चाहे उनका इंडियन लुक हो या फिर ग्लैमरस वेस्टर्न अवतार. इन दिनों अंजनी का स्विमसूट बीच लुक भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा