वरुण धवन ने कार्तिक आर्यन के साथ 'बॉम डिग्गी डिग्गी' गाने पर किया शानदार डांस, वीडियो देखा जा रहा है बार-बार

कार्तिक आर्यन और वरुण धवन बॉलीवुड के यंग कलाकारों में से एक हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. कार्तिक आर्यन और वरुण धवन ने भले एक-दूसरे के साथ काम न किया हो, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कार्तिक आर्यन और वरुण धवन
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन और वरुण धवन बॉलीवुड के यंग कलाकारों में से एक हैं. दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. कार्तिक आर्यन और वरुण धवन ने भले एक-दूसरे के साथ काम न किया हो, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे की तारीफ करते रहते हैं. इस बीच इन दोनों कलाकारों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक आर्यन और वरुण धवन शानदार अंदाज में अपने डांस का टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन और वरुण धवन के डांस वीडियो को फैंस पसंद भी कर रहे हैं.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक आर्यन और वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यह दोनों अभिनेता के साथ एक शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. यह क्लिप वरुण के पिता डायरेक्टर डेविड धवन की बर्थडे पार्टी की है. 16 अगस्त को डेविड धवन ने अपना 71वां जन्मदिन मनाया. वीडियो की शुरुआत वरुण और कार्तिक के पार्टी नंबर 'बॉम डिग्गी डिग्गी' पर थिरकने से होती है. यह गाना कार्तिक की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का है.

वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में मेहमानों की भीड़ कार्तिक आर्यन और वरुण धवन  के लिए चियर करते हुए सुनाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों कलाकारों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन और वरुण धवन के फैंस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भूलैया 2 को लेकर सुर्खियों में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. वहीं वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. 

मुंबई: 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' में ऋतिक रोशन ने दिये फोटो पोज

Featured Video Of The Day
Messi Event: पहले सेल्फ गोल, अब दीदी का चाबुक! | Lionel Messi | NDTV India