Baby John budget and collection: बेबी जॉन साल 2024 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है. यह फिल्म बीते दिनों क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बेबी जॉन को लेकर वरुण धवन काफी उम्मीद लगाए हुए थे, क्योंकि लगातार उन्हें फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पर पड़ रहा है. लेकिन बतौर लीड एक्टर एक बार फिर से उन्हें निराशा हाथ लगी है. बेबी जॉन ने ना केवल निराशाजनक कलेक्शन किया है बल्कि अब इस फिल्म की स्क्रीन्स को भी कम कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी केआरके ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'फिल्म बेबी जॉन के रविवार को 6800 शो थे और आज 5800 शो. यानी फिल्म के 1000 शो पुष्पा 2 को दिए गए हैं! जबकि बेबी जॉन के 50% शो आज दर्शक न होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं.' सोश मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेबी जॉन का कुल बजट 180 करोड़ रुपये है. यह वरुण धवन के करियर की बिग बजट फिल्मों में से एक है. लेकिन इस फिल्म ने शनिवार तक सिर्फ 29 करोड़ रुपये की कमाई की है. हर दिन बेबी जॉन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म साउथ की हिट फिल्म थेरी का रीमेक थी. जिसे एटली कुमार ने डायरेक्टर किया था. फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैसी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. जबकि फिल्म के आखिरी में सलमान खान ने कैमियो रोल किया है.