'तिरंगा' में नाना पाटेकर की हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट फोटो में खूबसूरती देख कर फैंस हुए दीवाने

राजकुमार और नाना पाटेकर स्टारर फिल्म तिरंगा 1993 में आई थी. इस फिल्म में नजर आई थीं बेहद ग्लैमरस और चार्मिंग एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर. वह ईमानदार और बेहद ग़ुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले यानी नाना पाटेकर की लेडी लव के रोल में दिखीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
तिरंगा में नाना पाटेकर की हीरोइन का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

राज कुमार (Raj Kumar) , नाना पाटेकर (Nana Patekar) और ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) स्टारर फिल्म तिरंगा (Tiranga) 1993 में आई थी. फिल्म के निर्देशक और निर्माता मेहुल कुमार  के  निर्देशन  में बनी यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी. फिल्म में बड़े स्टारकास्ट ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी. आज भी यह फिल्म काफी पसंद की जाती है. यह फिल्म राज कुमार और नाना पाटेकर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में नाना की हीरोइन थी बेहद ग्लैमरस और चार्मिंग एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर. फिल्म में वर्षा  ईमानदार और बेहद ग़ुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले यानी नाना पाटेकर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. 

बता दें कि 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर (Varsha Usgaonkar) का नाम भी शामिल है. वर्षा का जन्म 28, फरवरी, 1965 को गोवा के एक कोंकणी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्म गम्मत जम्मत से की थी. यह फिल्म 1987 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वर्षा 1988 में बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय पौराणिक सीरियल महाभारत में नज़र आईं, जिसमें उन्होंने उत्तरा का रोल प्ले किया. 

Advertisement

वर्षा ने 1991 में आई फिल्म 'दूध का कर्ज' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बाद में वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हत्या' में भी नज़र आई थीं. वह रजनीकांत, नाना पाटेकर, जितेंद्र, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े स्टार्स के साथ बतौर हीरोइन नजर आई थीं. हनीमून, शिकारी, साथी, इंसानियत के देवता, मुकदमा, तिरंगा और चेहरा जैसी फ़िल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया. हालांकि कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद भी वह अपनी जगह बॉलीवुड में नहीं बना पाईं. 

Advertisement

2000 में म्यूजिक डायरेक्टर रविशंकर शर्मा के बेटे अजय शर्मा से शादी कर ली. काफी समय बाद वह चर्चा में कब आई थीं, जब उनके ससुर ने उन्हें और उनके पति को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. दरअसल, 2012 में जब वर्षा के पति अजय शर्मा के पिता रविशंकर शर्मा का निधन हुआ तो अजय की बहनों ने वर्षा पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने पूरी संपत्ति हड़प ली है. बाद में खुलासा हुआ कि रवि शंकर शर्मा ने अजय और वर्षा को वसीयत का हिस्सा नहीं बनाया था और पूरी प्रॉपर्टी अपनी बेटियों के नाम कर दी थी. रविशंकर शर्मा ने वसीयत में ये लिखा था कि बेटे-बहू ने उन्हें कभी कोई मदद नहीं की, ना ही कभी उनकी देखभाल की, इसलिए उनके निधन के बाद बेटे-बहू को संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.

Advertisement

 वर्षा अब बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई हैं. वह आए दिन फोटो वीडियो और वर्क डिटेल्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं इन दिनों वह रिजनल सिनेमा में भी एक्टिव हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..