वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी को दिया शादी का न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वरलक्ष्मी सरथकुमार 2 जुलाई को थाईलैंड में  निकोलाई सचदेव के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी को शादी में किया इनवाइट
नई दिल्ली:

साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने अपने मंगेतर, गैलरिस्ट निकोलाई सचदेवा के साथ आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को अपनी शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. एक्ट्रेस के साथ पिता सरथकुमार और बहन राधिका सरथकुमार भी मौजूद थे. वरलक्ष्मी ने पीएम मोदी के साथ पोज करते हुए कई तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट से शेयर की है. वरलक्ष्मी और निकोलस की शादी में बड़ी हस्तियों का तांता लग सकता है. इससे पहले एक्ट्रेस अपनी शादी में सामंथा रूथ प्रभु, रजनीकांत, कमल हासन और अनुपम खेर को भी पर्सनली इंवाइट कर चुकी हैं .तेलुगु 123 की रिपोर्ट के मुताबिक, वरलक्ष्मी सरथकुमार 2 जुलाई को थाईलैंड में  निकोलाई सचदेव के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

पीएम के साथ शेयर की तस्वीरें

साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें रिसेप्शन के लिए आमंत्रित करना सौभाग्य की बात है...इतना गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद.. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद अपना इतना कीमती समय हमारे साथ बिताना...वास्तव में एक सम्मान की बात है सर...धन्यवाद डैडी (सरथकुमार) ऐसा करने के लिए..."

Advertisement

निर्मला सीतारमण को भी किया इंवाइट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा वरलक्ष्मी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी अपनी शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. एक्स हैंडल पर वित्त मंत्री के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर अत्यंत खुशी हुई मैम...मेरे मंगेतर के साथ विभिन्न विषयों विशेषकर कला पर आपका बातचीत करना बेहद आनंददायक रहा..आपके समय के लिए धन्यवाद मैम, हम जानते हैं कि यह कितना कीमती है...हमारे रिसेप्शन के लिए आपको आमंत्रित करके बहुत खुशी हुई".

Advertisement

मार्च में की थी सगाई

तेजा सज्जा के साथ हालिया रिलीज 'हनुमान' में नजर आने वाली साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने 1 मार्च को मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और गैलरिस्ट निकोलाई सचदेव से सगाई की थी. एक दूसरे को 14 सालों तक डेट करने के बाद फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के लिए वरलक्ष्मी पर्सनली कई बड़े सितारों को इंवाइट कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने रजनीकांत, कमल हासन, रवि तेजा, निर्देशक प्रशांत वर्मा, बाला, प्रभु, वामशी पेडिपल्ली, थमन एस, गोपीचंद मालिनेनी, नयनतारा, विग्नेश शिवन, किच्चा सुदीप और सिद्धार्थ सहित कई बड़े सेलेब्स को अपनी शादी का निमंत्रण दिया है.


 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं