दिलीप कुमार, राज कपूर जैसे कई एक्टर को इस हीरोइन को हुआ प्यार, मगर नहीं बनी बात तो तीन बच्चों के पिता से रचा डाली शादी

वैजयंती माला, बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री, जिन्होंने अपनी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया. उन्होंने दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद और राजेंद्र कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलीप कुमार, राज कपूर जैसे कई एक्टर को इस हीरोइन को हुआ प्यार
नई दिल्ली:

वैजयंती माला, बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री, जिन्होंने अपनी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया. उन्होंने दिलीप कुमार, राज कपूर, देव आनंद और राजेंद्र कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की और हर बार दर्शकों का दिल जीता. उनकी जोड़ी इन सितारों के साथ इतनी शानदार लगती थी कि लोग उनके और इन सितारों के बीच रोमांस की अफवाहें उड़ाने लगे. कई बार तो लोग सोचने लगे कि वैजयंती माला की शादी इन्हीं में से किसी सितारे से होगी. लेकिन जब उनकी शादी की खबर आई, तो न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैंस भी हैरान रह गए.

राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ जुड़ा नाम  
वैजयंती माला ने राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया. दोनों के साथ उनकी केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि लोग उनके रिश्तों की बातें करने लगे. खासकर राज कपूर के साथ उनकी नजदीकियों की खबरें इतनी बढ़ गईं कि बात राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर तक पहुंच गई. कृष्णा इस बात से इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर होटल में रहना शुरू कर दिया. बाद में राज कपूर ने वादा किया कि वह वैजयंती माला के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे. इस विवाद के बाद वैजयंती को कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

शादीशुदा डॉक्टर के साथ शुरू हुई प्रेम कहानी  
राज कपूर के साथ रिश्ता भले ही न बन सका, लेकिन वैजयंती माला का दिल उनके डॉक्टर चमनलाल बाली पर आ गया. चमनलाल बाली खुद वैजयंती के बहुत बड़े प्रशंसक थे. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 10 मार्च 1968 को उन्होंने शादी कर ली. उस समय चमनलाल पहले से शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे. उनकी शादी की तस्वीरें आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वैजयंती माला की यह प्रेम कहानी और शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है, जिसने उस दौर में सबको चौंका दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana: घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित पीएम, प्रभावशाली नेतृत्व को नवाजा गया