जब 'हम आपके हैं कौन' को देख हॉल की सीट छोड़कर जाने लगे थे लोग, सूरज बड़जात्या बोले- मुझे लगा मैंने अच्छी फिल्म बनाई है

Sooraj Barjatya: सूरज बड़जात्या 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब साल 1994 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बनाई थी तो उसके प्रीमियर को लोग छोड़-छोड़कर जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Sooraj Barjatya: 'हम आपके हैं कौन' पर सूरज बड़जात्या का खुलासा
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' इन दिनों सिनेमाघर में रिलीज है. बड़े पर्दे पर फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार भी मिल रहा है. सूरज बड़जात्या हिंदी सिनेमा के उन फिल्ममेकर्स में से एक हैं जो परिवारिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं. वह 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब साल 1994 में सूरज बड़जात्या ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बनाई थी तो उसके प्रीमियर को लोग छोड़-छोड़कर जा रहे थे.

इस बात का खुलासा दिग्गज निर्माता-निर्देशक ने अपने ताजा इंटरव्यू में किया है. सूरज बड़जात्या ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस को इटंरव्यू दिया इस दौरान उन्होंने फिल्म 'ऊंचाई' के अलावा अपनी कई अन्य फिल्मों के बारे में भी ढेर सारी बातें की हैं. फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के बारे में बात करते हुए सूरज बड़जात्या ने कहा, 'हम आपके हैं कौन.. से मैंने बहुत कुछ सीखा! क्योंकि मुझे लगा कि मैंने सबसे बड़ी फिल्म बनाई है, लेकिन जब हमारा प्रीमियर हुआ तो लोग इसे पसंद नहीं कर रहे थे! मुझे साफ तौर से याद है कि दर्शक हर गाने के साथ बाहर जा रहे थे! पहले मुझे लगा कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है लेकिन फिर मैं सोचने लगा कि यह क्या हो गया.'

सूरज बड़जात्या ने आगे कहा, 'मुझे याद है एक नौजवान मुझसे कह रहा था कि ऐसा सबके साथ होता है, राज कपूर जी के साथ भी ऐसा हुआ था, तो अब आप अपनी अगली फिल्म जल्दी बनाइए. चार-पांच दिनों के बाद ही परिवारों का आना शुरू हुआ. यंगस्टर्स को शुरू में फिल्म पसंद नहीं आई, बाद में वे अपने दादा-दादी को थिएटर ले जाने लगे. आज भी-मैंने प्यार किया को छोड़कर युवा मेरी फिल्मों के लिए नहीं आते! वे केवल इस इरादे से आते हैं कि यह मैं अपनी नानी, नानाजी को दिखाऊंगा.'

Advertisement

अपनी बात को खत्म करते हुए सूरज बड़जात्या ने कहा, 'हम आपके हैं कौन..! ने मुझे सिखाया कि मुझे बस फिल्में बनानी हैं और उन्हें पेश करना है. आप कभी नहीं जानते कि उस शुक्रवार को क्या होने वाला है और आप जनता को यह दोष नहीं दे सकते कि वह सिनेमा नहीं जानती. वे सब कुछ जानते हैं.' इसके अलावा सूरज बड़जात्या और भी ढेर सारी बातें की हैं. फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोनीष बहल सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV