उर्वशी रौतेला का उड़ा मजाक तो एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन, बोलीं- शाहरुख-सलमान भी हुए हैं ट्रोल

उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रोल्स को उर्वशी रौतेला ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से हर जगह छाई रहती हैं. वो अपनी फिल्म डाकू महाराज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उर्वशी अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. अब उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. उर्वशी रौतेला को हाल ही में सैफ अली खान की तबीयत को लेकर चिंता जताते हुए अपनी महंगी घड़ी दिखाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लोगों ने उन्हें ब्यूटी विद आउट ब्रेन कहा है. अब ऐसे लोगों को उर्वशी ने करारा जवाब दिया है.

उर्वशी ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

उर्वशी ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. जब उर्वशी से उन्हें ब्यूटी विद आउट ब्रेन कहे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- बात यह है कि... हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मेरे सबसे पसंदीदा सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को भी लोग नहीं बख्शते. तो आप ही बताइए, इस बारे में क्या किया जा सकता है?”

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- किसी भी तरह से वह खुद की तुलना मोदी जी, शाहरुख खान और सलमान जैसे महान लोगों से नहीं कर सकतीं. दूसरे ने लिखा, वो कंफ्यूज्ड हैं, लेकिन साथ ही आइकॉनिक भी हैं. तीसरे ने कहा, कोई कितना गलतफहमी का शिकार हो सकता है?

Advertisement

इस वजह से हुई थी ट्रोल

सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले के बारे में चर्चा करते हुए उर्वशी को अपनी घड़ी दिखाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अब, डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, और मेरी मां ने मुझे डायमंड स्टडेड रोलेक्स तोहफे में दी है, जबकि मेरे पिता ने मुझे मेरी उंगली पर यह छोटी घड़ी तोहफे में दी है. हालांकि, हम हमले के बाद इनसिक्योर फील करते हैं और इन बेशकीमती वस्तुओं को खुलेआम पहनने में सिक्योर महसूस नहीं करते हैं. जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Australia को हरकार पांचवी बार Champions Trophy के Final में पहुंची Team India