रेड कार्पेट पर फटी ड्रेस पहनकर पहुंची उर्वशी रौतेला! इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

फैशन इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उर्वशी का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उर्वशी पर कमेंट किया गया है. इसमें कहा गया है, "देखो, इस सेंसेशन का सम्मान करना चाहिए. बेचारी मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेड कार्पेट पर फटी उर्वशी रौतेला की ड्रेस!
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार रेड कार्पेट पर नजर आईं. अपने इंटरनेट-ब्रेकिंग, डिफ्रेंट लुक और डिफ्रेंट ड्रेसेज के लिए जानी जाने वाली उर्वशी ने जब फेस्टिवल के दौरान कैमरे के सामने हाथ हिलाया और पोज दिया तो वह एक ऊप्म मोमेंट का शिकार हो गईं. दरअसल उनकी ड्रेस एक तरफ से थोड़ी फटी हुई दिख रही थी जो कि हाथ ऊपर करते ही और दिखने लगी.

कान में वार्डरोब मालफंक्शन

उर्वशी के रेड कार्पेट पर चलने के वीडियो कई सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे हैं. वह 78वें वार्षिक कान फिल्म फेस्टिवल में ओ एजेंटे सीक्रेटो (एल'एजेंट सीक्रेट/द सीक्रेट एजेंट) स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर उतरीं. एक्टर को नाजा सादे कॉउचर के एक काले रेशमी तफता गाउन में देखा गया. जैसे ही उर्वशी ने कैमरों की तरफ हाथ हिलाने के लिए अपना हाथ उठाया, इंटरनेट ने तुरंत उनके हाथ के पास एक छेद देखा. 

Advertisement

इंटरनेट ने कैसे किया रिएक्ट? 

फैशन इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उर्वशी का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उर्वशी पर कमेंट किया गया है. इसमें कहा गया है, "देखो, इस सेंसेशन का सम्मान करना चाहिए. बेचारी मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है. कान्स में रेड कार्पेट पर चलना, जहां कोई पैप नहीं है, असल रूप से मौत को किस करने जैसा है." एक यूजर ने उनकी स्टोरी पर कमेंट किया, "क्या वहां कोई छेद है????" एक एक्स यूजर ने लिखा, "कान्स में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय?"

Advertisement

उर्वशी की ड्रेस की डिटेल

ब्लैक गाउन में क्रू नेकलाइन के साथ पूरी लंबाई की स्लीव्स, प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेक डिटेल, मिड्रिफ को गले लगाने वाली कोर्सेट वाला टॉप, सिन्च्ड वेस्टलाइन, सिल्क की लेयर वाली प्लीटेड वॉल्यूमिनस स्कर्ट, फ्लोर-ग्रेजिंग सिल्हूट और पीछे की तरफ ट्रेल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav VS Brijesh Pathak... कहां जाकर रुकेगी ये जुबानी जंग? | UP Politics | Do Dooni Char