बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में टॉप पर गिनी जाने वालीं उर्वशी रौतेला यूं तो अपने हर अंदाज में कहर ही बरपाती हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने लुक और अंदाज से फैन्स के होश ही उड़ा दिए हैं. उर्वशी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनका स्वैग देख फैन्स दीवाने हुए जा रहे हैं. उर्वशी के बोल्ड अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर ये वीडियो इतनी बार देखा गया कि कुछ ही घंटों में ये वायरल हो गया.
गोल्डन शिमरी गाउन में उर्वशी हुस्न परी लग रही हैं. उर्वशी के डांस मूव्स भी कातिलाना हैं. उनका हर एक स्टेप किलिंग लग रहा है. इस वीडियो में उर्वशी हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. डांस मूव्स के साथ ही इस वीडियो में उर्वशी के फेशियल एक्सप्रेशन्स भी गजब के हैं. उर्वशी के चाहने वालों को ये वीडियो किस कदर पसंद आया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वीडियो पर कुछ ही घंटों के भीतर 24 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं फैंस कमेंट कर उर्वशी के लिए अपना प्यार जता रहे हैं.
बॉलीवुड दीवा उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मी पर्दे पर कम दिखती हों लेकिन सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और बोल्डनेस के कारण छाई रहती हैं. उर्वशी हर तरह के आउटफिट्स को रैंप रेडी स्टाइल में कैरी करना जानती हैं. उर्वशी अक्सर ऐसे ड्रेस चूज करती हैं, जो उनकी टोंड बॉडी को बहुत अच्छे से कॉम्पलिमेंट करता हो. वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही तमिल फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं.