विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो देख भड़कीं उर्वशी रौतेला, वायरल करने वाले पर यूं जताया गुस्सा

विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा है. दिग्गज क्रिकेटर के होटल रूम में एक शख्स चोरी-छुपे घुस गया और विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो देख भड़कीं उर्वशी रौतेला
नई दिल्ली:

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा है. दिग्गज क्रिकेटर के होटल रूम में एक शख्स चोरी-छुपे घुस गया और विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में होटल रूम के अंदर सभी सामान अव्यवस्थित नजर आया. इस वीडियो को देखने के बाद खुद विराट कोहली ने अपनी नाराजगी जाहिर की. बिना अनुमति के रूम में घुसने पर अब बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली के रूम के वायरल वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उर्वशी रौतेला ने अपना गुस्सा व्यक्त किया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बिल्कुल !! अनैतिक, बेईमान, कल्पना करें अगर उन्होंने एक लड़की के कमरे के साथ भी ऐसा ही होता है. #अनसैद्धांतिक #अपमानजनक.'

Urvashi Rautela Post
Photo Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि रूम का वीडियो वायरल होने के बाद खुद विराट कोहली ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा है कि हर किसी की निजता का सम्मान होना चाहिए और किसी को भी मनोरंजन के लिए "वस्तु" के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए.  उन्होंने लिखा, 'मैं यह बात समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और उन्हें देखने के लिए उत्साहित रहते हैं. और हमेशा अपने फेवरेट खिलाड़ी को सपोर्ट भी करते हैं. लेकिन यहां पर इस वीडियो ने मुझे मेरी निजता को लेकर पागल कर दिया है.'

विराट कोहली ने आगे लिखा, 'अगर मैं अपने होटल के रूम में ही सुरक्षित नहीं हूं, यहीं पर मेरे पास मेरा कोई पर्सनल स्पेस नहीं है तो फिर मैं कहां जाऊं? मैं इस चीज से बिल्कुल खुश नहीं हूं. कृपया लोगों की निजता का ख्याल रखें और उन्हे मनोरंजन के साधन के रूप में ना ले.' गौरतलब है कि वायरल वीडियो पर्थ के होटल रूम का है, जिसमें विराट कोहली ठहरे हुए थे. 

मलाइका अरोड़ा योगा क्‍लास के बाहर हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ukraine Peace Talks: Zelensky को मंजूर नहीं पुतिन का प्रस्ताव | Donald Trump | Ukraine War