आ गया उर्वशी रौतेला का वो डांस वीडियो, जिसके लिए एक्ट्रेस ने चार्ज किए थे सात करोड़ रुपये

न्यू ईयर की पार्टी में कुछ घंटों के लिए डांस करने की एवज में उर्वशी रौतेला ने आयोजकों से 7 करोड़ रुपए लिए हैं. कहा जा रहा है कि न्यू ईयर इवेंट में पहली बार इतने ज्यादा पैसे दिए गए हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस डांस के लिए उर्वशी रौतेला ने लिए सात करोड़ रु
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने डांस और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. नए दौर में आइटम डांस के जरिए भी एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी मिलती है. फिल्म हो या इवेंट, बड़ी और कामयाब एक्ट्रेस के डांस हमेशा पसंद किए जाते रहे हैं. पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो एक एक आइटम डांस के लिए कई लोगों को लाखों और करोड़ों रुपए मिले हैं. लेकिन उर्वशी रौतेला पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्होंने न्यू ईयर पर डांस के लिए सात करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. हैरान होने की जरूरत नहीं है.  न्यू ईयर पर होने वाले इवेंट में उर्वशी को परफॉर्म करने के लिए सात करोड़ रुपए दिए गए हैं.

न्यू ईयर पर परफॉर्म करने के लिए वसूले 7 करोड़

खबर आ रही है कि जब बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स विदेशों में हो रहे सेलिब्रेशन का हिस्सा बन रहे थे, उर्वशी ने एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए आयोजकों से 7 करोड़ रुपए वसूल कर लिए. एक्ट्रेस ने इस इवेंट में स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग आज की रात मजा... के गाने पर धमाकेदार डांस करके लोगों को जमकर एंटरटेन किया. फिल्म में इस गाने पर तमन्ना भाटिया ने डांस किया था. उर्वशी रौतेला ने इस परफॉर्मेंस में लाल रंग की शानदार ड्रेस पहन कर स्टेज पर ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि लोगों के मुंह खुले रह गए. उर्वशी का ये डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. जोश से भरी उर्वशी स्टेज पर जबरदस्त डांस कर रही हैं और पीछे बैकग्राउंड डांसर डांस कर रहे हैं. स्टेज का माहौल देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये इवेंट कितना शानदार रहा होगा. (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

शोज और इवेंट से अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला के पास इस वक्त भले ही ज्यादा फिल्में ना हों. लेकिन वो इवेंट और शोज के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. इसके अलावा उर्वशी रौतेला खाड़ी देशों में भी प्रोग्राम करती रहती हैं. जिसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलती है. लेकिन एक्ट्रेस हाल ही में साउथ की फिल्म डाकू महाराज में एक गाने को लेकर विवादों में आ गईं हैं. दरअसल फिल्म डाकू महाराज के एक गाने में उर्वशी रौतेला 60 साल से ज्यादा उम्र के नंदमुरी बालकृष्ण के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक पोज देती नजर आ रही हैं. इसके लिए उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manali Snowfall: Himachal Pradesh में जोरदार बर्फबारी, सैलानियों की मौज | News Headquarter