उमराव जान की स्क्रीनिंग पर रेखा ने आइकॉनिक सॉन्ग 'दिल चीज क्या है...' पर अनिल कपूर के साथ किया डांस, वीडियो वायरल 

रेखा की फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग  गुरुवार को मुंबई में रखी गई. इसकी दोबारा रिलीज से पहले उमराव जान के मेकर्स ने मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें सितारों ने शिरकत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेखा ने आइकॉनिक सॉन्ग 'दिल चीज क्या है...' पर अनिल कपूर के साथ किया डांस
नई दिल्ली:

Umrao Jaan Screening: रेखा की फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग  गुरुवार को मुंबई में रखी गई. इसकी दोबारा रिलीज से पहले उमराव जान के मेकर्स ने मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें सितारों ने शिरकत की.  यहां रेखा ने 1981 की फिल्म में अपने आइकॉनिक लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. रेखा फिल्म के अपने आइकॉनिक स्टेप्स पर डांस करती हुई और यहां तक ​​कि रेड कार्पेट पर अनिल कपूर के साथ पोज देती देखी गईं.  स्क्रीनिंग में रेखा ने फिल्म में अपने रोल के मुताबिक आइवरी और गोल्ड ड्रेस पहनी थी. इस से साथ उन्होंने मैचिंग पारंपरिक जूलरी पहने थे. 

उमराव जान की स्क्रीनिंग से रेखा के रेड कार्पेट के पल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक वीडियो में रेखा क्लासिक फिल्म के अपने मशहूर डांस स्टेप्स पर डांस करती नजर आईं. एक अन्य वीडियो में अनिल कपूर हाथ जोड़कर और गर्मजोशी से गले मिलकर उनका अभिवादन करते हुए दिखाई देते हैं, जिसके बाद वह उन्हें घुमाती हैं और अपने साथ डांस करती हैं. अनिल भी उनके साथ डांस करने लगते हैं.  

बता दें कि 19वीं सदी में सेट की गई यह फिल्म अमीरन (रेखा) के लखनऊ के एक वेश्यालय में पहुंचने और फारूक शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह द्वारा निभाए गए तीन प्रमुख पात्रों के साथ उसके संबंधों के बारे में दिखाया गया है. इसे रेखा के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म का निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया है.

Featured Video Of The Day
Air India Express की फ्लाइट में मचा हड़कंप | Air India Big Breaking News | Bengaluru Varanasi Flight