रूस से लड़ रहे यूक्रेन के सैनिकों ने 'नाटू-नाटू' पर किया झूमकर डांस, VIDEO देख भूल जाएंगे राम चरण और जूनियर एनटीआर को

VIDEO: यूक्रेन सैनिकों को नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस करते हुए देखा गया है. सैनिकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रूस से लड़ रहे यूक्रेन के सैनिकों पर चढ़ा 'नाटू-नाटू' का खुमार
नई दिल्ली:

आरआरआर इंडिया की एक ऐतिहासिक फिल्मों में से एक है, जिसने इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किया है. फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा है. इस गाने को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया था. विदेश में भी कई लोगों पर नाटू-नाटू का क्रेज देखने को मिलता है. इस बीच यूक्रेन सैनिकों को नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस करते हुए देखा गया है. सैनिकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

रेडिट पर यूक्रेन सेना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सेना के जो जवान नाटू-नाटू के एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर की तरह जोरदार डांस करती हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यूक्रेन सैनिकों का यह डांस देखते ही बन रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

When the military of Ukraine did a parody of Nacho Nacho.
by u/dimitrivox1 in BollyBlindsNGossip

आपको बता दें कि 'नाटू नाटू' गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है. इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था. हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था. इसी गाने के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया. गाने के वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है. गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है. 

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से कुछ महीनों पहले 'नाटू-नाटू' गाने को मरिंस्की पैलेस (यूक्रेन का प्रेसिडेंशियल पैलेस) में शूट किया गया था. गाने को अगस्त, 2021 में फिल्माया गया था. गाने का हुक स्टेप इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके साथ कई वीडियो बनाए. 'नाटू-नाटू' गाने के रिलीज होने के महज 24 घंटों के भीतर इसके तेलुगू वर्जन को 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था. यह तेलुगु का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत भी बन चुका है.

धनुष, करीना और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India