ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी का माहौल, इन दिग्गज कलाकारों ने ऐसे जताई खुशी

ब्रिटेन के राजनीतिक इतिहास में पहली बार काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 42 साल के भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए. उनके प्रधानमंत्री बनने पर न केवल ब्रिटेन में बल्कि भारत में भी खुशी का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशी का माहौल
नई दिल्ली:

ब्रिटेन के राजनीतिक इतिहास में पहली बार काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 42 साल के भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए. उनके प्रधानमंत्री बनने पर न केवल ब्रिटेन में बल्कि भारत में भी खुशी का माहौल है. हर कोई ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहा है. ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बॉलीवुड के सितारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जय भारत...अब ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है.' साउथ सिनेमा के अभिनेता चिरंजीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'किसने सोचा होगा कि जब भारत अंग्रेजों से आजादी के 75 साल मनाएगा, तो अंग्रेजों को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिलेगा, जो पहला हिंदू पीएम होगा.'

Advertisement

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर के जरिए ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'ब्रिटेन का पहला हिंदू प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनक को ढेर सारी बधाई.' अभिनेत्री रवीना टंडन और नीतू कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस की विदाई के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली है.

Diwali 2022: जाह्नवी कपूर के घर पर देखा गया कपूर परिवार

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!