उदयपुर फाइल्स : फिल्म और ट्रेलर से हटा दिए गए आपत्तिजनक दृश्य?

विवादों में घिर गई फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’. फिल्म की रिलीज के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई है कि ये फिल्म समाज में तनाव पैदा कर सकती है और इसकी रिलीज की वजह से हिंसा भड़क सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर फाइल्स : फिल्म और ट्रेलर से हटा दिए गए आपत्तिजनक दृश्य?
नई दिल्ली:

विवादों में घिर गई फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स'. फिल्म की रिलीज के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की गई है कि ये फिल्म समाज में तनाव पैदा कर सकती है और इसकी रिलीज की वजह से हिंसा भड़क सकती है. यह फिल्म 2022 में उदयपुर के एक दर्जी, जिनका नाम कन्हैया साहू था, उनकी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के निर्देशक भरत श्रीनाते और कन्हैया साहू के बेटे यश साहू से एनडीटीवी ने की खास बातचीत. उनसे फिल्म पर हो रहे विवाद के बारे में पूछा गया तो निर्देशक भरत ने कहा, “जो ट्रेलर का विरोध कर रहे लोगों ने देखा है वो अनसेंसर्ड ट्रेलर था और उसमें जो दिखाया गया, मुझे नहीं लगता उसमें कुछ ग़लत था. मुझे लगता है कुछ सीन आपत्तिजनक लग रहे थे, पर हमने वो दिखाया जो पब्लिक डोमेन में था, जो नूपुर शर्मा जी ने बोला था. लेकिन हां, अब सेंसर ने उसे कट कर दिया है. अब जो फिल्म में है, ट्रेलर में है, जो यूट्यूब पर है वो अलग है. उसमें ऐसी कोई चीजें नहीं हैं. जिन चीजों से आपत्ति हो रही है, ऐसा कुछ मैंने दिखाने की कोशिश की ही नहीं है. जो मैंने दिखाया है वो सच है और अगर सच से आपको डर लग रहा है तो ऐसे तो सिनेमा की जो आजादी है वो आप छीन लेंगे.”

जब उनसे पूछा गया कि जिन लोगों ने फिल्म के विरोध में याचिका डाली है और जो फिल्म की रिलीज को रोकना चाहते हैं उनसे आप क्या कहना चाहेंगे, तो भरत ने कहा, “देखिए, रिलीज तो नहीं रुक रही है. जिस तरह से वो लोग अदालत में गए हैं, उसी तरह से हमारी भी लीगल टीम अदालत में गई है और जो याचिका विरोध करने वाले लोगों ने डाली है, उसका जवाब दे रही है. और संभवतः हम 11 जुलाई को फिल्म रिलीज कर रहे हैं.” निर्देशक को उम्मीद है कि फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी, पर मामला कोर्ट में भी है और देखना होगा कि फिल्म क़ानूनी लड़ाई लड़कर कोर्टरूम से सिनेमाघरों तक तय तारीख तक पहुंच पाएगी या नहीं.

Featured Video Of The Day
Hindi Vs Marathi: मराठी मानुष की आड़ में गुंडागर्दी? डेढ़ फीसदी वोट वाली पार्टी की हिंसा की कहानी