बॉलीवुड की नई फिल्मों का भले ही फैंस को इंतजार रहता है. लेकिन कुछ ऐसी पुरानी फिल्में हैं, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है. इन्हीं फिल्मों में से एक है दिलीप कुमार और मधुबाला की मुगले ए आजम. डेढ करोड़ में बनीं ये ऐतिहासिक फिल्म साल 1960 में आई थी. इसकी स्टोरी से लेकर गानों ने फैंस का दिल चुरा लिया था. लेकिन इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें आज भी फैंस को नहीं पता होगी, जो कि हैरान करने वाली हैं.
16 साल में पूरी होने वाली मुगले ए आजम संजय लीला भंसाली की देवदास को छोड़कर भारतीय इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्म थी. इस फिल्म के कॉस्ट्यूम सिलने के लिए दिल्ली से दर्जी लाए गए थे. जबकि कढ़ाई के लिए सूरत-खंबायत के विशेषज्ञों को चुना गया था. इतना ही नहीं हैदराबाद के सुनारों ने गहनों का निर्माण किया था और कोहलपुर के कारीगरों ने मुकुट डिजाइन किए थे.