सोशल मीडिया पर आए दिन गाने, डांस और फनी वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिसे लोग देखना काफी पसंद करते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल की दो महिला टीचर्स आपस में लड़ती दिखाई दे रही हैं. वहीं बात यहां तक पहुंच गई है कि दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई है. वहीं यूजर्स इस वायरल वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल करते दिख रहे हैं.
दो टीचर्स के बीच हुई लड़ाई
वायरल वीडियो की बात करें तो यह कासगंज का बताया जा रहा है. जहां पर दो टीचर्स आपस में लड़ते हुए एक-दूसरे के बाल खींचते हुए दिख रहे हैं. वहीं बात इस हद तक बढ़ गई है कि दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई है. इसी बीच दो टीचर्स दोनों टीचर्स को छुड़ाने की कोशिश करती दिख रही हैं. हालांकि वह मान नहीं रही हैं.
कमेंट्स की लगी बहार
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स की बहार आ गई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'' कुछ नहीं बस इंग्लिश वाली मैडम ने हिंदी वाली मैडम से इंग्लिश में बात कर दिया.'' तो दूसरे ने लिखा, ‘'ये टीचर्स हैं तो बच्चों पर क्या असर पड़ेगा.''
इतना ही नहीं लोग इस वीडियो पर मजाक करते हुए भी दिख रहे हैं. दरअसल, एक ने वीडियो बनाने वाले पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘'खुद वीडियो बना रही है और दूसरो को बचाओ बचाओ बोल रही है.'' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘'तुम्हें वीडियो बनाना जरुरी था.''
बता दें, वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बच्चों के करियर और पढ़ाई का हवाला देते हुए इन दो टीचर्स को बर्खास्त करने की बात कर रहे हैं.