माधुरी और मनीषा को डांस में टक्कर देती हैं 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' गाने पर डांस करने वाली ये दो लड़कियां, मूव्स देख आप भी कहेंगे भई वाह

इस वीडियो को देखकर आपको माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला की याद आ जाएगी. दो लड़कियां लज्जा फिल्म के बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन लड़कियों ने किया ऐसा डांस की देखते रह जाएंगे आप, फोटो- instagram/indiandancefitworks
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कभी कुछ मजेदार वीडियो देखने को मिल जाता है जिसे देखकर हंसी नहीं रुकती है वो वहीं कभी ऐसा वीडियो आ जाता है जिसे देखकर हर कोई अपना सिर पकड़ लेता है. इस बार एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको माधुरी दीक्षित और मनीषा कोइराला की याद आ जाएगी. दो लड़कियां लज्जा फिल्म के बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. साड़ी पहने ये लड़कियां बेहद सुंदर लग रही हैं उस पर उनके एक्सप्रेशन और मूव्स तो सोने पर सुहागा हैं.

डांस मूव्स देख हो जाएंगे दीवाने
वायरल वीडियो में दोनों लड़कियां अपने शानदार मूव्स दिखा रही हैं. उनके एक्सप्रेशन भी बहुत शानदार हैं. कुछ सेकंड के वीडियो को देखकर ही लोग इतना इंप्रेस हो रहे हैं सोचिए अगर पूरा वीडियो देखने को मिल जाएगा तो क्या होगा. खास बात ये है कि दोनों को देखकर माधुरी और मनीषा की याद आ रही है.


दोस्तों को किया टैग
इस वीडियो को देखने के बाद लड़कियां अपनी बेस्ट फ्रेंड को टैग कर रही हैं. वो भी इस तरह से उनके साथ डांस करना चाहती हैं. एक ने लिखा-  हम दोनों बेस्ट फ्रेंड को कोई और नहीं झेल सकता है.  वहीं दूसरे ने लिखा- यार ये कितनी ऑसम हैं. इस तरह के खूब कमेंट लोग कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है कि डांस वीडियो वायरल हुए हैं. इस तरह के कई डुओ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिनमें लोग अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बना लेते हैं.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में कितनी तबाही, क्या बचा? NDTV की GROUND REPORT