सोशल मीडिया पर हर दिन मजेदार और शानदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने कमाल के होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. खासकर डांस वीडियो, जिनमें इतने जबरदस्त स्टेप्स होते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स भी उनके सामने फीके लगते हैं. बारिश के मौसम में लोग अक्सर माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने "चक धूम-धूम" पर थिरकते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दो लड़कियों का सामने आया है, जिन्होंने झरने के नीचे डांस करके सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. उनका डांस इतना शानदार है कि लोग माधुरी दीक्षित को भी भूल रहे हैं.
झरने के नीचे शानदार डांस
वायरल वीडियो में दो लड़कियां झरने के नीचे पानी में भीगते हुए डांस करती दिख रही हैं. दोनों के डांस स्टेप्स इतने सटीक और एकसाथ हैं कि देखने वाले दंग रह गए. उनके स्टेप्स बिल्कुल माधुरी दीक्षित जैसे लग रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इसे ढेर सारे लाइक्स मिल रहे हैं. लोग कमेंट्स में भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "मानसून का सबसे खास डांस!" तो किसी ने कहा, "देखकर मजा आ गया." एक यूजर ने लिखा, "पूल पार्टी से भी ज्यादा धमाल!" एक ने तो ये भी कहा, "माधुरी दीक्षित को भी ये डांस टक्कर दे रहा है." एक यूजर ने मजाक में लिखा, "तुम लोग इतना अच्छा डांस कैसे कर लेते हो? मेरी जिंदगी से तो भगवान ने डांस वाला टैलेंट ही हटा दिया!" ऐसे ढेरों कमेंट्स के साथ ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
शाहरुख-माधुरी की फिल्म का है ये गाना
आपको बता दें कि ये गाना शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है का है. इस गाने में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये फिल्म अपने समय में ब्लॉकबस्टर रही थी. लव ट्रायंगल की कहानी वाली इस फिल्म को आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं. शाहरुख और माधुरी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है.