एक ही नाम से बनी दो फिल्में, पहली हिट तो दूसरी हुई फ्लॉप, एक दो नहीं लिस्ट में शामिल हैं आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में

एक ही नाम से बनी फिल्म में से कोई एक हिट हो सकती है और कोई बुरी तरह फ्लॉप. चूंकि बॉक्स ऑफिस का हर नियम कायदा ‘नाम में क्या रखा है’ की तर्ज पर हर बार फिल्म का तकाजा करता है. और, एक्टिंग, स्टोरी, म्यूजिक और दूसरे मामलों पर फिल्म हिट या फ्लॉप बनती है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
बॉलीवुड की एक ही नाम से बने कई फ़िल्में, कोई हुई हिट तो कोई फ्लॉप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सीक्वल, स्पिन ऑफ और रीमेक का दौर चलता ही रहता है. ठीक उसी तरह जैसे हिट या फ्लॉप का दौर हिंदी सिनेमा में कभी पुराना नहीं होता. ये बात अलग है कि एक ही नाम से बनी फिल्म में से कोई एक हिट हो सकती है और कोई बुरी तरह फ्लॉप. चूंकि बॉक्स ऑफिस का हर नियम कायदा ‘नाम में क्या रखा है' की तर्ज पर हर बार फिल्म का तकाजा करता है. और, एक्टिंग, स्टोरी, म्यूजिक और दूसरे मसालों के दम पर फिल्म को हिट या फ्लॉप बनाता है. ऐसी एक नहीं कई फिल्में हैं जो नाम सुनने में एक सी लगती है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनके हालात अलग अलग रहते हैं.  

Name a bigger downgrade
by u/Jal_Maq in BollyBlindsNGossip

एक ही नाम से दो फिल्में

  1. रेडिट पर ऐसी फिल्मों की पूरी लिस्ट शेयर की गई है जो एक ही जैसे नाम वाली हैं. लेकिन एक हिट रही और दूसरे एवरेज या फ्लॉप रही. इस लिस्ट में पहला नाम लव आज कल का है. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म बज क्रिएट करने में कामयाब रही थी. 
  2. दूसरा नाम कुली नंबर वन का है. गोविंदा और करिश्मा कपूर की नंबर वन जोड़ी ने इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर जम कर धमाल मचाया. जबकि दूसरी फिल्म बनी वरूण धवन और सारा अली खान के साथ. वरूण धवन फिल्म के जरिए गोविंदा जैसा जादू नहीं चला सके.
  3. जुड़वा भी ऐसी ही फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा की फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. इसके कुछ साल बाद वरुण धवन भी जुड़वा बन कर आए. साथ में थीं  जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लेकिन वरुण धवन सलमान खान को टक्कर देने में कामयाब नहीं हुए.
  4. एक नाम जब वी मेट और जब हैरी मेट सेजल का भी है. हालांकि दोनों का एकदूसरे से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन रेडिट की लिस्ट में ये फिल्म भी मौजूद है.
  5.  वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई और वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई दोबारा- मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन आपकी कसौटी पर खरे उतरे या अक्षय कुमार आप खुद बेहतर तय कर सकते हैं.
  6. रेस नाम से एक नहीं तीन फिल्में बनी. लेकिन दर्शकों का जो प्यार पहली रेस को मिला वो दूसरी और तीसरी रेस को नहीं मिल सका.
  7. लिस्ट के लास्ट में है स्टूडेंट ऑफ द ईयर. इस फिल्म की पहली किस्त में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए. दूसरी किश्त में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आए. युवा दिलों की लव स्टोरी पर बेस्ड दोनों फिल्मों में से पहली किश्त को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया

फैंस का रिएक्शन

रेडिट की इस लिस्ट को देखने के बाद फैन्स अपनी पसंदीदा मूवी के नाम बता रहे हैं. एक फैन तो कुछ और लिस्ट शेयर कर बताया है कि एक ही जैसे नाम वाली और कौन कौन सी फिल्म बन चुकी हैं. अधिकांश यूजर ने हर नाम से बनी पहली ही फिल्म को ज्यादा पसंद किया है.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
AI में अमेरिका के मुक़ाबले चीन अभी कहां खड़ा है? | AI in China | America | NDTV Xplainer