Twinkle Khanna ने आखिर क्यों कहा कि काश डिंपल कपाड़िया नहीं Hema Malini होतीं उनकी मां, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

ट्विंकल खन्ना अब राइटर बन चुकी हैं. अक्षय कुमार से शादी के बाद वह फुल टाइम राइटिंग करती हैं. हाल ही में उन्होंने हेेमा मालिनी और मम्मी डिम्पल कपाड़िया को लेकर ये बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानें हेमा मालिनी को लेकर ट्विंकल खन्ना क्यों कही ये बात
नई दिल्ली:

Twinkle Khanna wants hema malini as her mother not dimple kapadia know why: बॉलीवुड एक्ट्रेस, राइटर और अब ब्लॉगर बन चुकीं ट्विंकल खन्ना किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अक्षय कुमार के साथ शादी करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने भले ही एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी हो लेकिन वो ब्लॉग के जरिए दुनिया भर में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक न्यूजपेपर में लिखे आर्टिकल में अपनी मां डिंपल कपाड़िया को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर लोग दंग रह गए. यकीनन ट्विंकल खन्ना की यह बात सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे.

ट्विंकल खन्ना ने क्यों कहा काश हेमा मालिनी होतीं उनकी मां

द टाइम्स ऑफ इंडिया के हालिया आर्टिकल में ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि काश हेमा मालिनी उनकी मां होती. ट्विंकल ने लिखा 'ये पहली बार नहीं है जब मैंने चाहा है कि काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं. तब न केवल हम साफ पानी के बारे में आराम से बातचीत कर पाते, बल्कि मुझे लाइफ टाइम के लिए लिए फ्री में प्यूरीफायर भी मिल जाता. हालांकि ट्विंकल ने ये बात मजाक में कही लेकिन इसके साथ साथ-उन्होंने साफ पानी के लिए अभियान चलाने वाली हेमा जी की तारीफ भी की. ट्विंकल ने कहा उनके वाटर प्यूरीफायर से टपकती पानी की बूंदे उन्हें हेमा जी की याद दिलाती हैं.उन्होंने कहा कि पूरे देश को साफ पानी देने में हेमा जी से ज्यादा दिलचस्पी किसी की नहीं है. हाल ही में हेमा जी ने नदियों को साफ करने का संदेश देने के लिए गंगा नदी के किनारे डांस भी किया था. लेकिन क्या देश के लोग उनकी अपील सुनेंगे. आप घोड़े को पानी तक तो ले जा सकते हैं. लेकिन उसे पानी पिला नहीं सकते.


मां डिंपल कपाड़िया से मिला था ये जवाब 

ट्विंकल खन्ना ने कहा कि हाल ही में मैंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया को उन चीजों के बारे में बताया जो लोगों को परेशान करती हैं. लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकने से पहले नहीं सोचते. रोड साइड के कोनों पर पान थूकने से पहले नहीं सोचते.उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपनी मां से साफ सड़कें, हवा और साफ पानी ना होने की शिकायत की तो मां ने ये कहते हुए फोन रख दिया कि गणपति जुलूस के दौरान कम ध्वनि प्रदूषण होता, जितना वो अभी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि तब उनको ऐसा लगता है कि काश मेरी मां हेमा जी होतीं तो हम साफ पानी पर आराम से बात कर सकते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire Deal: इजरायल के साथ युद्धविराम समझौता हमास के लिए कितनी बड़ी राहत?
Topics mentioned in this article