जब 21 साल के बेटे से ट्विंकल खन्ना ने मांगा पासवर्ड, मिला ऐसा जवाब टूट गया एक्ट्रेस का दिल

अक्षय कुमार भले ही सुर्खियों में बने रहते हों, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं. अक्षय कुमार के बेटे आरव विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ट्विंकल खन्ना ने बेटे आरव को लेकर किया खुलासा
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार भले ही सुर्खियों में बने रहते हों, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं. अक्षय कुमार के बेटे आरव विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. हाल ही में आरव 21 साल के हो गए और कपल ने खास अंदाज में बेटे का बर्थडे मनाया. बीते दिनों ट्विंकल ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को लेकर खुलासा किया. गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना ने सालों पहले बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब वे लेखन के क्षेत्र में एक्टिव हैं.

ट्विंकल खन्ना अब तक कई किताबें लिख चुकी हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने अपने हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट से कांटेक्ट किया और पूछा कि 21 साल के आरव और 11 साल की नितारा कितनी बार डॉक्टर से मिलने आए हैं. तो एजेंट ने उनसे कहा कि वो नितारा के बारे में तो बता देंगे क्योंकि वे नाबालिग हैं, लेकिन आरव के बारे में वे नहीं बता सकते क्योंकि अब वे एडल्ट हैं. आरव के पास राइट टू प्राइवेसी है. ट्विंकल को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत बेटे आरव को कॉल किया और उनसे उनके अकाउंट का पासवर्ड पूछा. 

ट्विंकल खन्ना को आरव ने जो जवाब दिया उसे सुन एक्ट्रेस का दिल टूट गया. आरव ने उनसे कहा, "मॉम, मैंने पूरे साल में सिर्फ 4 बार विजिट किया है और आप ये जानती हैं क्योंकि आप हर बार मेरे साथ आने की जिद करती थी! मुझे आपके सभी सवालों के जवाब देने में खुशी होगी, लेकिन मैं आपको अपना पासवर्ड नहीं दूंगा. मैं 21 साल का हूं, 12 साल का नहीं. मैं अपनी चीजें खुद संभाल सकता हूं". आरव के इस जवाब से ट्विंकल दुखी हो गईं और उन्होंने अपनी डायरी में इस बारे में लिखा कि किस तरह जरूरत न होने पर बच्चे मां को त्याग देते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kho Kho World Cup: खो खो के पुरुष और महिला कप्तानों के Role Model हैं Kapil Dev और MS Dhoni