एक्सरसाइज करते हुए अचानक गाना गाने लगीं ट्विंकल खन्ना, वीडियो देख फैन्स ने खूब लगाए ठहाके

आए दिन अपने दिलचस्प पोस्ट के जरिए ट्विंकल अपने चाहने वालों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. वहीं, हाल ही में ट्विंकल ने एक ऐसा ही पोस्ट किया है जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ आलोचना भी उन्हें झेलनी पड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस से अब फुल टाइम राइटर बन चुकी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर बड़ी ही एक्टिव रहा करती हैं. आए दिन अपने दिलचस्प पोस्ट के जरिए ट्विंकल अपने चाहने वालों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. वहीं, हाल ही में ट्विंकल ने एक ऐसा ही पोस्ट किया है जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ आलोचना भी उन्हें झेलनी पड़ रही है.

 इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना दिल खोल कर गाना गाती नजर आ रही हैं, इसे ट्विंकल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में ट्विंकल ट्रेड मिल (एक्सरसाइज बाइक) पर बैठे जोर जोर से अंग्रेजी गाना गाती दिखती हैं जैसे उन्हें कोई सुन ही न रहा हो. वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल ने लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. ट्विंकल लिखती हैं, 'यह सबसे लोकप्रिय अनुरोधों में से एक था. जैसा कि मैंने कहा था कि जब आप Adele को प्रदर्शन करते हुए सुनते हैं, 'ईज़ी ऑन मी,' गाना सुनते हुए रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मेरी आवाज़ का प्रभाव एक जैसा है लेकिन अलग-अलग कारणों से, मैं भाग्यशाली हूं कि इस बाइक में पहिए नहीं हैं, नहीं तो नतीजा कुछ और होता'. इसके बाद ट्विंकल अपने फैंस से पूछती हैं,  'आप में से कितने लोग गाना पसंद करते हैं, जबकि आप जानते हैं कि आप भयानक गाते हैं. अगले Tune Into Twinkle के लिए कमेंट करें.'

इस वीडियो को फैंस बेहद इंस्पायरिंग और मोटिवेटिंग बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'ऐसा करने के लिए बड़ी हिम्मत चाहिए और आपने किया.. एक अच्छा स्ट्रेस बस्टर, दिल को हल्का करने वाला'. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'ये बेहतरीन था, आप हमें मोटिवेट करती हैं.' वहीं कुछ फैंन ने ट्विंकल के गला फाड़ कर गाने के तरीके की आलोचना भी की. एक यूजर ने लिखा, 'हम पर ये टॉर्चर क्यों, इसे कहीं और जाकर करें'. वहीं एक यूजर ने वर्कआउट के दौरान मेकअप किए जाने पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि वर्कआउट करते हुए इतने मेकअप की जरूरत होती है'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?