ट्विंकल खन्ना ने फोटो शेयर कर दी अक्षय कुमार की घर वापसी की खबर, फैंस ने किया वेलकम

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अस्पताल से घर वापसी की खबर उनके फैंस तक पहुंचाई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. अकसर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हालही में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है. फोटो अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से सम्बंधित है. जिसके जरिए उन्होंने फैंस को खुशखबरी सुनाई है. जैसा कि सभी जानते है, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे. जिसके चलते उनका ईलाज चल रहा था. यह खबर सामने आई है कि, उन्होंने कोविड-19 को मात दे दी है और उनकी अस्पताल से घर वापसी हो गई है. इसी बात की जानकारी उन्होंने कुछ अलग अंदाज में दी है.

अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. यह एक ब्लैक एंड वाइट कैरिकेचर है. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखते हुए कहा है, 'स्वस्थ और सुरक्षित वापसी, अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है.' इस पोस्ट को डालते हुए ट्विंकल खन्ना ने अपने और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को खुशखबरी बताई है. जिसे उनके सभी फैंस काफी खुश है. 

Advertisement

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म 'राम सेतु' के शूट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद वह तुरंत अस्पताल में भर्ती हो गए थे. अक्षय कुमार जल्द ही अगली फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगे. उनके साथ इस फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) भी होंगे. साथ ही अक्षय की 'सूर्यवंशी' फिल्म भी  रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article