ट्विंकल खन्ना ने फोटो शेयर कर किया बहन रिंकी को बर्थडे विश, भांजी नाओमिका भी आईं नजर

रिंकी खन्ना का आज जन्मदिन है, ट्विंकल खन्ना ने रिंकी खन्ना की फोटो शेकर कर के उन्हें शुभकामनाएं दी है. ट्विकल ने खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करके बहन रिंकी खन्ना के लिए जन्मदिन की पोस्ट शेयर की है और उन्हें विश किया है. 45 वर्षीय रिंकी ने कुछ बॉलीवुड फिल्में की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्विंकल खन्ना ने फोटो शेयर कर किया बहन रिंकी को बर्थडे विश
नई दिल्ली:

Rinke Khanna Birthday: रिंकी खन्ना का आज जन्मदिन है, ट्विंकल खन्ना ने भांजी नाओमिका सरन के साथ रिंकी खन्ना की फोटो शेकर कर के उन्हें शुभकामनाएं दी है. ट्विकल ने खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करके बहन रिंकी खन्ना के लिए जन्मदिन की पोस्ट शेयर की है और उन्हें विश किया है. 45 वर्षीय रिंकी दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं, जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्में की. उन्हें आखिरी बार करीना कपूर की चमेली (2003) में देखा गया था. ट्विंकल ने रिंकी और उनकी बेटी के बीच के एक प्यारे पल को कैद किया और इसे इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की.

फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो प्यारी रिंकी. मोनोक्रोम फोटो में रिंकी एक प्रिंटेड टॉप में दिख रही हैं, जिसमें नाओमिका एक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने हैं. वह बगल में बैठी है और एक जूट बैग पकड़े हुए है और कैमरे के लिए मुस्कुरा रही है. फ्लॉवर क्राउन फिल्टर के साथ तस्वीर शेयर किया गया है.

रिंकी खन्ना डिनो मोरिया और संजय सूरी के साथ प्यार में कभी कभी में नजर आई थीं. इस फिल्म के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह मुझे कुछ कहना है, जिस देश में गंगा रहता है, और झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में दिखी थीं. रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की.

वहीं ट्विंकल खन्ना भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं और अब उन्होंने अभिनय छोड़ दिया है. वह तीन किताबें अब तक लिख चुकी हैं. मिसेज फनीबोन्स, द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद और पजामा आर फॉरगिविंग.

ये भी देखें :

VIDEO:  दिशा पटानी, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर फिल्म प्रमोशन में बिजी

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 के बीच Asaduddin Owaisi ने क्यों लिखा Lalu और Tejashwi को खत? | AIMIM | Top News | Breaking News